विदेशी बाजारों में गिरावट से स्थानीय तेल तिलहन बाजार में भी भाव टूटे

By भाषा | Updated: January 7, 2021 19:22 IST2021-01-07T19:22:12+5:302021-01-07T19:22:12+5:30

Fall in local oil prices also broke down in local oilseed market | विदेशी बाजारों में गिरावट से स्थानीय तेल तिलहन बाजार में भी भाव टूटे

विदेशी बाजारों में गिरावट से स्थानीय तेल तिलहन बाजार में भी भाव टूटे

नयी दिल्ली, सात जनवरी वैश्विक बाजारों में गिरावट के रुख के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को सोयाबीन, बिनौला तथा पाम एवं पामेलीन तेल कीमतों में गिरावट दर्ज की गई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में 1.5 प्रतिशत और शिकागो एक्सचेंज में एक प्रतिशत की गिरावट रही जिसका असर स्थानीय तेल तिलहन कारोबार पर भी दिखा तथा बिनौला तेल सहित सोयाबीन और कच्चा पॉम तेल (सीपीओ) की कीमतों में गिरावट आई।

सूत्रों के अनुसार घटे भाव पर किसान काफी सीमित मात्रा में तिलहन स्टॉक ला रहे हैं जिसकी वजह से सरसों, मूंगफली तेल तिलहन के भाव पूर्ववत बने रहे।

बाजार सूत्रों का कहना है कि गिरावट के आम रुख के अनुरूप बिनौला के भाव भी हानि दर्शाते बंद हुए। जानकारों का कहना है कि खाद्य तेलों के आयात शुल्क में कमी किये जाने से राजकोष का जितना नुकसान होता है, उसी पैसे को तेल तिलहन उत्पादन बढ़ाने के लिए खर्च करने से स्थितियां एकदम पलट सकती हैं और तेल तिलहन उद्योग, किसानों, उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिल सकता है।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 6,490 - 6,540 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 5,510- 5,575 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,750 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,170 - 2,230 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 13,100 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,995 -2,145 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,125 - 2,240 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 11,100 - 15,100 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,100 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,650 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,900 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 10,000 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 11,250 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 11,700 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fall in local oil prices also broke down in local oilseed market

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे