फेसबुक इंडिया का राजस्व 43 प्रतिशत बढ़कर 1,277.3 करोड़ रुपये, मुनाफा दुगुना हुआ

By भाषा | Updated: December 9, 2020 23:40 IST2020-12-09T23:40:08+5:302020-12-09T23:40:08+5:30

Facebook India revenue up 43 percent at Rs 1,277.3 crore, profits double | फेसबुक इंडिया का राजस्व 43 प्रतिशत बढ़कर 1,277.3 करोड़ रुपये, मुनाफा दुगुना हुआ

फेसबुक इंडिया का राजस्व 43 प्रतिशत बढ़कर 1,277.3 करोड़ रुपये, मुनाफा दुगुना हुआ

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर सोशल मीडिया क्षेत्र की प्रमुख कंपनी फेसबुक इंडिया का राजस्व पिछले वित्त वर्ष 2019- 20 के दौरान 43 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि के साथ 1277.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं कंपनी का शुद्ध लाभ दुगुने से भी अधिक होकर 135.7 करोड़ रुपये हो गया। नियामकीय सूचना में यह जानकारी मिली है।

इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय 893.4 करोड़ रुपये रही थी। सरकार के कंपनी पंजीयक को सौंपी गई सूचना में यह कहा गया है। बाजार की खुफिया जानकारी जुटाने वाली कंपनी टाफलर ने यह बताया है।

फेसबुक इंडिया का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2019- 20 में 107 प्रतिशत बढ़कर 135.7 करोड़ रुपये रहा है। इससे पिछले वर्ष कंपनी को 65.3 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

इस संबंध में संपर्क करने पर फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा कि भारत उनके लिये महत्वपूर्ण बाजार है।

प्रौद्योगिकी क्षेत्र की एक अन्य कंपनी गूगल ने भी नवंबर में कुछ इसी तरह की जानकारी दी थी। गूगल की 2019- 20 में भारत से आय 34.8 प्रतिशत बढ़कर 5,593.8 करोड़ रुपये रही। जबकि उसका शुद्ध लाभ 23.9 प्रतिशत बढ़कर 586.2 करोड़ रुपये रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Facebook India revenue up 43 percent at Rs 1,277.3 crore, profits double

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे