फैबइंडिया ने दान किए 2.75 करोड़ मास्क

By भाषा | Updated: November 2, 2020 16:13 IST2020-11-02T16:13:15+5:302020-11-02T16:13:15+5:30

Fabindia donated 2.75 crore masks | फैबइंडिया ने दान किए 2.75 करोड़ मास्क

फैबइंडिया ने दान किए 2.75 करोड़ मास्क

नयी दिल्ली, दो नवंबर परिधान कंपनी फैबइंडिया ने 2.75 करोड़ मास्क का दान करके कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दिया है। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में यह बात कही।

फैबइंडिया दस्तकारों, बुनकरों के सामान का खुदरा व्यापार करती है।

कंपनी ने कहा कि उसने दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में पिछले महीने करीब 12 लाख कपड़े के मास्क वितरित किए हैं। ये मास्क दो परत वाले, धोकर दोबरा प्रयोग में लाने लायक गैर-चिकित्सकीय मास्क हैं।

कंपनी के प्रबंध निदेशक विनय सिंह ने कहा, ‘‘ मास्क बांटने की पहल कंपनी की लोगों की आजीविका को बनाए रखने की मुख्य अवधारणा का केंद्रीय स्तंभ है।’’

कंपनी ने इनका वितरण गैर-सरकारी संगठन गूंज और इंडो-ग्लोबल सोशल सर्विस सोसायटी के माध्यम से किया है।

Web Title: Fabindia donated 2.75 crore masks

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे