निर्यात एक से 21 जुलाई के बीच 45.13 प्रतिशत बढ़ा: वाणिज्य मंत्रालय आंकड़ा

By भाषा | Updated: July 23, 2021 17:23 IST2021-07-23T17:23:57+5:302021-07-23T17:23:57+5:30

Exports grew by 45.13 per cent between July 1 and 21: Commerce Ministry data | निर्यात एक से 21 जुलाई के बीच 45.13 प्रतिशत बढ़ा: वाणिज्य मंत्रालय आंकड़ा

निर्यात एक से 21 जुलाई के बीच 45.13 प्रतिशत बढ़ा: वाणिज्य मंत्रालय आंकड़ा

नयी दिल्ली, 23 जुलाई देश का निर्यात इस महीने एक से 21 जुलाई के बीच 45.13 प्रतिशत बढ़कर 22.48 अरब डॉलर रहा। रत्न एवं आभूषण, पेट्रोलियम और इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन से निर्यात बढ़ा है।

वाणिज्य मंत्रालय के अस्थायी आंकड़े के अनुसार आयात भी इस दौरान 64.82 प्रतिशत बढ़कर 31.77 अरब डॉलर रहा। इससे व्यापार घाटा 9.29 अरब डॉलर रहा।

आंकड़े के अनुसार रत्न और आभूषण, पेट्रोलियम और इंजीनियरिंग निर्यात एक से 21 जुलाई के दौरान क्रमश: 42.45 करोड़ डॉलर, 92.333 करोड़ डॉलर और 55.14 करोड़ डॉलर रहे।

पेट्रोलियम, कच्चा तेल और उत्पादों का आयात करीब 77.5 प्रतिशत बढ़कर 1.16 अरब डॉलर रहा।

आलोच्य अवधि में अमेरिका को निर्यात 51 प्रतिशत बढ़कर 49.324 करोड़ डॉलर, संयुक्त अरब अमीरात को 127 प्रतिशत बढ़कर 37.336 करोड़ डॉलर और ब्राजील को निर्यात 212 प्रतिशत बढ़कर 14.45 करोड़ डॉलर रहा।

यह लगातार सातवां महीना है जब निर्यात में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गयी है। इससे पहले, जून में निर्यात 48.34 प्रतिशत बढ़कर 32.5 अरब डॉलर रहा था। जबकि व्यापार घाटा 9.37 अरब डॉलर था।

मंत्रालय पूरे जुलाई माह का अंतिम आंकड़ा अगले महीने जारी करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Exports grew by 45.13 per cent between July 1 and 21: Commerce Ministry data

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे