भारत के डिजिटल उत्पादों के डिजाइनिंग, विनिर्माण में अहम स्थान हासिल करने की उम्मीद : साहनी

By भाषा | Updated: December 9, 2020 23:58 IST2020-12-09T23:58:47+5:302020-12-09T23:58:47+5:30

Expected to grab key position in designing, manufacturing of digital products in India: Sahni | भारत के डिजिटल उत्पादों के डिजाइनिंग, विनिर्माण में अहम स्थान हासिल करने की उम्मीद : साहनी

भारत के डिजिटल उत्पादों के डिजाइनिंग, विनिर्माण में अहम स्थान हासिल करने की उम्मीद : साहनी

हैदराबाद, नौ दिसंबर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी सचिव अजय प्रकाश साहनी ने बुधवार को डिजिटल उत्पादों की डिजाइनिंग और विनिर्माण में भारत के अहम स्थान हासिल करने की उम्मीद जतायी।

वह टीआईई वैश्विक शिखर सम्मेलन में ‘क्लाउड की दुनिया में आगे’ विषय के सत्र को संबोधित कर रहे थे।

वर्चुअल हो रहे इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि ‘सॉफ्टवेयर एक सेवा जैसा’ (सास) की तरह आगे बढ़ाने का काम भारत से होगा और क्लाउड आधारित सेवाएं इसके लिए ईंधन का काम करेंगी।

साहनी ने कहा कि हम अपने इलेक्ट्रॉनिक्स पारितंत्र को भी पुनर्निर्मित कर रहे हैं। वर्तमान में इसे काफी अच्छी गति से समर्थन मिल रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे उम्मीद है कि हम आगे बढ़ेंगे लेकिन यह सिर्फ सॉफ्टवेयर उत्पादों के क्षेत्र में नहीं होगा। बल्कि यह डिजिटल उत्पाद होंगे जो भारत में डिजाइन, विनिर्मित किए जाएंगे। यह विकास सिर्फ भारतीय बाजार की जरूरत को पूरा नहीं करेगा बल्कि हम अन्य देशों के लिए भी विनिर्माण एवं डिजाइन करेंगे। हम हर जगह अपनी सेवाएं देंगे।’’

उन्होंने कहा ‘आरोग्य सेतु’ ऐप को मात्र 21 दिन में तैयार कर लिया गया। इसके 15 करोड़ डाउनलोड होने में मात्र चार महीने 10 दिन का समय लगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Expected to grab key position in designing, manufacturing of digital products in India: Sahni

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे