ESIC New Members: 19.88 लाख नए कर्मचारी, ईएसआईसी ने जुलाई आंकड़ा पेश किया, 52 ट्रांसजेंडर कर्मचारियों पंजीकृत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 20, 2023 03:58 PM2023-09-20T15:58:09+5:302023-09-20T15:59:35+5:30

ESIC New Members: श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ईएसआईसी के अस्थायी पेरोल आंकड़ों के मुताबिक, समीक्षाधीन महीने में 19.88 लाख नए कर्मचारी जुड़े।

ESIC New Members 19-88 lakh new employees ESIC presents July data 52 transgender employees registered | ESIC New Members: 19.88 लाख नए कर्मचारी, ईएसआईसी ने जुलाई आंकड़ा पेश किया, 52 ट्रांसजेंडर कर्मचारियों पंजीकृत

file photo

Highlightsलगभग 27,870 नए प्रतिष्ठान पंजीकृत हुए।ईएसआईसी के सामाजिक सुरक्षा दायरे में लाया गया। कुल 19.88 लाख कर्मचारियों में 9.54 लाख कर्मचारी 25 साल से कम उम्र के थे।

ESIC New Members: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने जुलाई, 2023 में अपनी स्वास्थ्य बीमा योजना ईएसआई के तहत 19.88 लाख नए कर्मचारी जोड़े हैं। श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ईएसआईसी के अस्थायी पेरोल आंकड़ों के मुताबिक, समीक्षाधीन महीने में 19.88 लाख नए कर्मचारी जुड़े।

बयान में कहा गया कि इस दौरान लगभग 27,870 नए प्रतिष्ठान पंजीकृत हुए और उन्हें ईएसआईसी के सामाजिक सुरक्षा दायरे में लाया गया। आंकड़ों से पता चलता है कि युवाओं के लिए अधिक नौकरियां पैदा हुईं। इस दौरान जोड़े गए कुल 19.88 लाख कर्मचारियों में 9.54 लाख कर्मचारी 25 साल से कम उम्र के थे।

इसी तरह जुलाई में महिला सदस्यों का शुद्ध नामांकन 3.82 लाख था, जबकि कुल 52 ट्रांसजेंडर कर्मचारियों को ईएसआई योजना के तहत पंजीकृत किया गया। बयान में कहा गया कि पेरोल आंकड़े अनंतिम है, क्योंकि आंकड़े जमा करना एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है।

निवेशकों ने बॉन्ड म्यूचुअल फंड से अगस्त में 25,872 करोड़ रुपये निकाले

बॉन्ड प्रतिभूतियों में निवेश करने वाली म्यूचुअल फंड (डेट म्यूचुअल फंड) योजनाओं से पिछले महीने 25,872 करोड़ रुपये की निकासी हुई है। निवेशकों के सतर्क रुख और अमेरिका में मौजूदा ब्याज दर परिदृश्य के चलते ऐसा हुआ। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के मुताबिक, समीक्षाधीन महीने के दौरान 16 बॉन्ड श्रेणियों में से नौ में शुद्ध निकासी हुई।

शुद्ध निकासी की बड़ी मात्रा एक साल से कम अवधि वाली श्रेणियों जैसे- नकदी, अति लघु और कम अवधि में देखी गई। इसके अलावा बैंकिंग और पीएसयू श्रेणी में भी महत्वपूर्ण शुद्ध निकासी हुई। आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त में बॉन्ड म्यूचुअल फंड से 25,872 करोड़ रुपये की निकासी हुई, जबकि इससे पिछले महीने इसमें 61,440 करोड़ रुपये डाले गए थे।

मॉर्निंगस्टार इंडिया के विश्लेषक-प्रबंधक शोध मेल्विन सैंटारिटा ने कहा, ‘‘मौजूदा ब्याज दर परिदृश्य और देश में ब्याज दरों की दिशा को लेकर अनिश्चितता के बीच ऐसा लगता है कि कई निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया है। निवेशक ब्याज दरों पर आगे के संकेत का इंतजार कर रहे हैं।'' उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे परिदृश्य में निवेशक बॉन्ड से शेयर की ओर रुख भी कर सकते हैं।

Web Title: ESIC New Members 19-88 lakh new employees ESIC presents July data 52 transgender employees registered

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे