Mutual Funds: तीन माह का रिकॉर्ड टूटा, जून में 8,637 करोड़ रुपये का निवेश, यहां जानें मार्च, अप्रैल और मई आंकड़े, जानिए एसआईपी का हाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 10, 2023 04:25 PM2023-07-10T16:25:28+5:302023-07-10T16:26:50+5:30

Equity Mutual Funds: परिसंपत्ति आवंटन बनाए रखने के लिए ऊंचे स्तर पर कुछ मुनाफा कमाए जाने से इनकार नहीं किया जा सकता है।

Equity Mutual Funds Record 3 months broken investment of Rs 8637 crore in June know March, April and May figures here, know condition of SIP | Mutual Funds: तीन माह का रिकॉर्ड टूटा, जून में 8,637 करोड़ रुपये का निवेश, यहां जानें मार्च, अप्रैल और मई आंकड़े, जानिए एसआईपी का हाल

file photo

Highlightsकंपनियों के संगठन एम्फी ने सोमवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी।एसआईपी निवेश 14,000 करोड़ रुपये से अधिक रहा। मिडकैप फंड में 1,749 करोड़ रुपये का निवेश आया।

Equity Mutual Funds:शेयर बाजार में जारी तेजी के बीच व्यवस्थित निवेश योजना (एसआईपी) के जरिये निवेश बढ़ने से जून में इक्विटी म्यूचुअल फंड में 8,637 करोड़ रुपये का निवेश आया, जो तीन माह का उच्चस्तर है। म्यूचुअल फंड कंपनियों के संगठन एम्फी ने सोमवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी।

इसके पहले इक्विटी म्यूचुअल फंड में मई में 3,240 करोड़ रुपये और अप्रैल में 6,480 करोड़ रुपये का निवेश आया था। वहीं मार्च के महीने में 20,534 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ था। कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी के विपणन एवं डिजिटल कारोबार प्रमुख मनीष मेहता ने कहा, ‘‘मई की तुलना में जून में आया निवेश थोड़ा अधिक रहा।

परिसंपत्ति आवंटन बनाए रखने के लिए ऊंचे स्तर पर कुछ मुनाफा कमाए जाने से इनकार नहीं किया जा सकता है। लेकिन निवेशक एसआईपी और व्यवस्थित अंतरण योजना (एसटीपी) के जरिये निवेश जारी रखे हुए हैं।’’ जून में एसआईपी के जरिये इक्विटी फंड में कुल 14,734 करोड़ रुपये का निवेश किया गया जबकि मई में यह आंकड़ा 14,749 करोड़ रुपये था।

यह लगातार चौथा महीना है जब एसआईपी निवेश 14,000 करोड़ रुपये से अधिक रहा। निवेशकों के बीच स्मॉलकैप कोष में आवंटन 5,472 करोड़ रुपये के साथ सर्वाधिक रहा। इसके बाद वैल्यू फंड में 2,239 करोड़ रुपये और मिडकैप फंड में 1,749 करोड़ रुपये का निवेश आया।

फायर्स के उपाध्यक्ष (अनुसंधान) गोपाल कवलीरेड्डी ने कहा, ‘‘साल 2023 की पहली छमाही में बड़ी कंपनियों के शेयरों का प्रदर्शन उतना अच्छा न रहने से निवेशकों ने समझदारी दिखाते हुए स्मॉलकैप कोषों का रुख किया।’’ इक्विटी के अलावा हाइब्रिड योजनाओं में जून के दौरान 4,611 करोड़ रुपये का निवेश किया गया।

Web Title: Equity Mutual Funds Record 3 months broken investment of Rs 8637 crore in June know March, April and May figures here, know condition of SIP

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे