ईपीएफओ से फरवरी में शुद्ध रूप से 12.37 लाख नये अंशधारक जुड़े

By भाषा | Updated: April 20, 2021 19:11 IST2021-04-20T19:11:54+5:302021-04-20T19:11:54+5:30

EPFO added 12.37 lakh new shareholders net in February | ईपीएफओ से फरवरी में शुद्ध रूप से 12.37 लाख नये अंशधारक जुड़े

ईपीएफओ से फरवरी में शुद्ध रूप से 12.37 लाख नये अंशधारक जुड़े

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) से इस साल फरवरी में शुद्ध रूप से 12.37 लाख कर्मचारी जुड़े। यह पिछले साल के इसी माह के मुकाबले करीब 20 प्रतिशत अधिक है।

मंगलवार को जारी नियमित वेतन पर रखे जाने वाले कर्मचारियों का यह आंकड़ा कोरोना महामारी के बीच संगठित क्षेत्र में रोजगार की स्थिति को बताता है।

श्रम मंत्रालय के बयान के अनुसार नियमित वेतन पर रखे जाने वाले कर्मचारियों (पेरोल) से संबंधित ईपीएफओ के अस्थायी आंकड़े के अनुसार फरवरी, 2021 में शुद्ध रूप से सामाजिक सुरक्षा योजना से 12.37 लाख अंशधारक जुड़े। जनवरी, 2021 के मुकाबले फरवरी में अंशधारकों की संख्या में 3.52 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

मंत्रालय के अनुसार, ‘‘सालाना आधार पर फरवरी 2021 में ईपीएफओ से जुड़ने वाले अंशधारकों की संख्या में 19.63 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।’’

कोविड संकट के बावजूद ईपीएफओ ने वित्त वर्ष 2020-21 में फरवरी, 2021 तक करीब 69.58 लाख अंशधारक शुद्ध रूप से जोड़े।

वित्त वर्ष 2019-20 में शुद्ध रूप से 78.58 लाख नये अंशधारक जुड़े थे जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 61.12 लाख थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: EPFO added 12.37 lakh new shareholders net in February

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे