सात जुलाई से भारत से दुबई की उड़ानें फिर शुरू कर सकती है एमिरेट्स

By भाषा | Updated: June 28, 2021 18:45 IST2021-06-28T18:45:23+5:302021-06-28T18:45:23+5:30

Emirates may resume flights from India to Dubai from July 7 | सात जुलाई से भारत से दुबई की उड़ानें फिर शुरू कर सकती है एमिरेट्स

सात जुलाई से भारत से दुबई की उड़ानें फिर शुरू कर सकती है एमिरेट्स

दुबई, 28 जून दुबई की प्रमुख एयरलाइन एमिरेट्स सात जुलाई से भारत से दुबई के लिए उड़ानें फिर शुरू कर सकती है। मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बीच दो माह पहले वहां के लिए अपना परिचालन बंद कर दिया था।

‘द खलीज टाइम्स’ में रविवार को प्रकाशित खबर के अनुसार एयरलाइन को उड़ान परिचालन फिर शुरू करने के लिए उचित यात्रा प्रोटोकॉल्स और दिशानिर्देशों का इंतजार है।

एयरलाइन ने एक यात्री के सवाल पर अपने ट्विटर खाते में लिखा है, ‘‘हम भारत से दुबई के लिए उड़ानें सात जुलाई से शुरू होने की उम्मीद कर रहे हैं। हमें इस बारे में यात्रा प्रोटोकॉल्स तथा संबद्ध परमिट का इंतजार है।’’

एयरलाइन की वेबसाइट पर सात जुलाई से सीटें बुकिंग के लिए उपलब्ध दिखाई जा रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Emirates may resume flights from India to Dubai from July 7

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे