ट्विटर के लिए फंड जुटाने को लेकर एलन मस्क ने बेचे टेस्ला के 44 लाख शेयर, कहा- आगे ऐसा नहीं करूंगा

By मनाली रस्तोगी | Published: April 29, 2022 11:43 AM2022-04-29T11:43:47+5:302022-04-29T12:17:06+5:30

एलन मस्क ने टेस्ला के 44 लाख मूल्य के शेयर बेच दिए हैं. ये जानकारी गुरुवार को अमेरिकी सिक्योरिटीज फाइलिंग से सामने आई है.

Elon Musk Sells 4 Billion Dollar Tesla Shares Says No More Sales Planned | ट्विटर के लिए फंड जुटाने को लेकर एलन मस्क ने बेचे टेस्ला के 44 लाख शेयर, कहा- आगे ऐसा नहीं करूंगा

ट्विटर के लिए फंड जुटाने को लेकर एलन मस्क ने बेचे टेस्ला के 44 लाख शेयर, कहा- आगे ऐसा नहीं करूंगा

Highlightsमस्क ने करीब 44 अरब डॉलर में ट्विटर के अधिग्रहण का समझौता किया है. ट्विटर डील के लिए फंड जुटाने की कवायद में मस्क ने ये शेयर बेचे हैं.

न्यूयॉर्क:एलन मस्क ने टेस्ला के 44 लाख मूल्य के शेयर बेच दिए हैं. ये जानकारी गुरुवार को अमेरिकी सिक्योरिटीज फाइलिंग से सामने आई है. जानकारी के अनुसार ट्विटर डील के लिए फंड जुटाने की कवायद में मस्क ने ये शेयर बेचे हैं. यही नहीं, टेस्ला के शेयर बेचने को लेकर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्वीट भी किया. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि वो इस तरह का काम अब आगे नहीं करेंगे. मतलब कि अब उनकी आगे टेस्ला के शेयरों की बिक्री की कोई और योजना नहीं है. 

इन शेयरों को बीते कुछ दिन में 872.02 डॉलर से 999.13 डॉलर प्रति शेयर की कीमत पर बेचा गया. ज्यादातर शेयर मंगलवार को बिके जब इनमें 12 फीसदी की गिरावट आई थी. विश्लेषकों का कहना है कि टेस्ला के निवेशकों को यह आशंका है कि ट्विटर के कारण मस्क का ध्यान टेस्ला से भटक जाएगा और इस इलेक्ट्रिक कार कंपनी के संचालन में उनकी दिलचस्पी कम हो जाएगी. मस्क ने करीब 44 अरब डॉलर में ट्विटर के अधिग्रहण का समझौता किया है. 

बताते चलें कि सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर का मार्च तिमाही का मुनाफा 51.3 करोड़ डॉलर रहा है. ट्विटर ने गुरुवार को कहा कि जनवरी से मार्च के बीच उसका राजस्व 16 फीसदी की वृद्धि के साथ 1.2 अरब डॉलर हो गया. उसके यूजर्स की संख्या भी पिछले वर्ष की तुलना में समीक्षाधीन अवधि में 16 फीसदी बढ़ गई. उसके सक्रिय यूजर्स की दैनिक औसत संख्या 22.9 करोड़ है.

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Elon Musk Sells 4 Billion Dollar Tesla Shares Says No More Sales Planned

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे