नवंबर के पहले दो सप्ताह के दौरान 7.8 प्रतिशत बढ़ी बिजली खपत

By भाषा | Updated: November 16, 2020 17:57 IST2020-11-16T17:57:07+5:302020-11-16T17:57:07+5:30

Electricity consumption increased by 7.8 percent during first two weeks of November | नवंबर के पहले दो सप्ताह के दौरान 7.8 प्रतिशत बढ़ी बिजली खपत

नवंबर के पहले दो सप्ताह के दौरान 7.8 प्रतिशत बढ़ी बिजली खपत

नयी दिल्ली, 16 नवंबर इस साल नवंबर महीने के पहले दो सप्ताह के दौरान देश में बिजली की खपत 7.8 प्रतिशत बढ़कर 50.15 अरब यूनिट (बीयू) पर पहुंच गयी। इससे पता चलता है कि देश में आर्थिक गतिविधियों में तेजी आयी है। सरकारी आंकड़ों में इसकी जानकारी मिली है।

बिजली मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल की समान अवधि के दौरान देश में बिजली खपत 46.52 बीयू रही थी।

विशेषज्ञों का कहना है कि आधे महीने के आंकड़े से लगातार तीसरे महीने सालाना आधार पर बिजली खपत बढ़ने के संकेत मिलते हैं।

करीब छह महीने के अंतराल के बाद सालाना आधार पर सितंबर महीने में बिजली की खपत में तेजी दर्ज की गयी थी। तब बिजली की खपत साल भर पहले 107.51 बीयू की तुलना में 4.4 प्रतिशत बढ़कर 112.24 बीयू रही थी।

अक्टूबर महीने में सालाना आधार पर बिजली की खपत 97.84 बीयू की तुलना में करीब 12 प्रतिशत बढ़कर 109.53 बीयू रही थी।

विशेषज्ञों ने कहा, इस महीने के पहले दो सप्ताह में बिजली की खपत में वृद्धि से पता चलता है कि लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील के कारण वाणिज्यिक और औद्योगिक मांग में सुधार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Electricity consumption increased by 7.8 percent during first two weeks of November

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे