आयशर के शेयरधारकों ने सिद्धार्थ लाल को दोबारा कंपनी का एमडी नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी
By भाषा | Updated: October 25, 2021 22:46 IST2021-10-25T22:46:04+5:302021-10-25T22:46:04+5:30

आयशर के शेयरधारकों ने सिद्धार्थ लाल को दोबारा कंपनी का एमडी नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी
नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर आयशर मोटर्स के शेयरधारकों ने सिद्धार्थ लाल को पांच साल के लिए फिर से कंपनी का प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। उनकी नियुक्ति इस साल एक मई से प्रभावी है।
इसके अलावा शेयरधारकों ने लाल के वेतन-भत्तों में भी बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि 93.75 प्रतिशत शेयरधारकों ने लाल की पुन: नियुक्ति के पक्ष में मत दिया। वहीं 6.25 प्रतिशत ने इस प्रस्ताव का विरोध किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।