एडलवाइस ने एडलवाइस वेल्थ मैनेजमेंट में हिस्सेदारी बढ़ाकर 44.16 प्रतिशत की

By भाषा | Updated: December 13, 2021 17:42 IST2021-12-13T17:42:27+5:302021-12-13T17:42:27+5:30

Edelweiss raises stake in Edelweiss Wealth Management to 44.16 percent | एडलवाइस ने एडलवाइस वेल्थ मैनेजमेंट में हिस्सेदारी बढ़ाकर 44.16 प्रतिशत की

एडलवाइस ने एडलवाइस वेल्थ मैनेजमेंट में हिस्सेदारी बढ़ाकर 44.16 प्रतिशत की

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर वित्तीय समूह एडलवाइस ने सोमवार को कहा कि उसने अपनी सहयोगी कंपनी एडलवाइस वेल्थ मैनेजमेंट (ईडब्ल्यूएम) में हिस्सेदारी बढ़ाकर 44.16 प्रतिशत कर ली है।

एक प्रमुख एशिया-केंद्रित निवेश समूह, पीएजी अपने 55.84 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ ईडब्ल्यूएम में बहुसंख्यक शेयरधारक बना हुआ है।

एडलवाइस ने कहा, ‘‘पिछले साल के समझौते के एक हिस्से के रूप में, जब पीएजी ने व्यवसाय में बहुमत हिस्सेदारी हासिल की, उस समय एडलवाइस के पास अपनी हिस्सेदारी लगभग पांच प्रतिशत बढ़ाने का विकल्प था। उस विकल्प का प्रयोग करते हुए, समूह ने अब अतिरिक्त 5.28 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली है जिसके बाद ईडब्ल्यूएम में उसकी हिस्सेदारी 38.88 प्रतिशत से बढ़कर 44.16 प्रतिशत हो गयी है।’’

ईडब्ल्यूएम लगभग 750,000 संपन्न और एचएनआई (उच्च नेटवर्थ वाले भारतीय) और भारत के सबसे धनी परिवारों में से लगभग 2,600 को सेवाएं प्रदान करता है। यह 1800 अरब रुपये की ग्राहक संपत्ति का प्रबंधन करता है।

एडलवाइस के अध्यक्ष राशेश शाह ने कहा, ‘‘भारत में धन प्रबंधन काम के असीम विकास की संभावना के साथ, हम इस व्यवसाय में निवेश करने के लिए उत्साहित हैं...।’’

कंपनी ने कहा कि भारत का 300,000 अरब रुपये रुपये का धन प्रबंधन कारोबार अगले पांच वर्षों में 540,000 अरब रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है।

कंपनी ने कहा कि एडलवाइस वेल्थ मैनेजमेंट के अलग करने की प्रक्रिया चल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Edelweiss raises stake in Edelweiss Wealth Management to 44.16 percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे