जी भेदिया कारोबार मामले में अधिकृत व्यक्तियों की भूमिका की जांच कर रही एडलवेइस ब्रोकिंग

By भाषा | Updated: August 13, 2021 18:34 IST2021-08-13T18:34:19+5:302021-08-13T18:34:19+5:30

Edelweiss Broking probing role of authorized persons in insider trading case | जी भेदिया कारोबार मामले में अधिकृत व्यक्तियों की भूमिका की जांच कर रही एडलवेइस ब्रोकिंग

जी भेदिया कारोबार मामले में अधिकृत व्यक्तियों की भूमिका की जांच कर रही एडलवेइस ब्रोकिंग

नयी दिल्ली, 13 अगस्त एडलवेइस ब्रोकिंग ने शुक्रवार को कहा कि वह जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (जीईईएल) के शेयरों में कथित भेदिया कारोबार में शामिल अधिकृत लोगों की भूमिका की जांच कर रही है।

एडलवेइस ब्रोकिंग ने एक बयान में कहा, "इससे जुड़े मामलों की जांच की जा रही है और संबंधित अधिकृत व्यक्तियों (एपी) के कदाचार के लिये उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।"

गौरतलब है कि पूंजी बाजार नियामक सेबी ने बृहस्पतिवार को, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयरों में भेदिया कारोबार में शामिल होने को लेकर एडलवेइस के अधिकृत व्यक्तियों समेत 15 इकाइयों पर पूंजी बाजार में कारोबार करने की पाबंदी लगा दी।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने साथ ही कुछ इकाइयों से गलत तरीके से कमाई गयी 23.84 करोड़ रुपये की राशि भी जब्त कर ली।

नियामक ने पाया कि आपस में जुड़ी या संबंधित इकाइयां नकद और डेरिवेटिव खंड में जी एंटरटेनमेंट लिमिटेड के शेयर खरीद रही थीं। वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही का परिणाम आने के बाद उन्होंने शेयर की खरीद-बिक्री कर अच्छा-खासा मुनाफा कमाया।

संपर्क किए जाने पर एडलवेइस ब्रोकिंग के प्रतिनिधि ने कहा, "एडलवेइस ब्रोकिंग जी एंटरटेनमेंट लिमिटेड के शेयरों में कथित भेदिया कारोबार में शामिल अधिकृत व्यक्तियों की भूमिका की जांच कर रही है।"

प्रतिनिधि ने कहा, "अमित जाजू एडलवेइस ब्रोकिंग लिमिटेड के एपी (अधिकृत व्यक्ति) हैं और मुंबई से बाहर रहते हैं। मनीष जाजू, रितेश कुमार जाजू के कर्मचारी हैं, जो एडलवेइस ब्रोकिंग लिमिटेड के अधिकृत व्यक्ति हैं। दोनों का एडलवेइस सिक्योरिटीज से कोई संबंध नहीं है।"

सेबी के आदेश के मुताबिक अमित और मनीष ने अप्रकाशित गोपनीय सूचना हासिल करने के बाद जी के शेयरों में काफी बड़ी खरीदारी की। उन्होंने इसके लिए अपने परिवार के कई सदस्यों के खातों का इस्तेमाल किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Edelweiss Broking probing role of authorized persons in insider trading case

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे