ईडी ने यूनीटेक के पूर्व प्रवर्तकों से पूछताछ के लिए न्यायालय के निर्देश पर स्पष्टीकरण मांगा

By भाषा | Updated: November 17, 2021 21:20 IST2021-11-17T21:20:36+5:302021-11-17T21:20:36+5:30

ED seeks clarification on court's direction to interrogate ex-unitech promoters | ईडी ने यूनीटेक के पूर्व प्रवर्तकों से पूछताछ के लिए न्यायालय के निर्देश पर स्पष्टीकरण मांगा

ईडी ने यूनीटेक के पूर्व प्रवर्तकों से पूछताछ के लिए न्यायालय के निर्देश पर स्पष्टीकरण मांगा

नयी दिल्ली, 17 नवंबर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई की जेलों में बंद यूनीटेक के पूर्व प्रवर्तकों संजय चंद्रा और अजय चंद्रा से पूछताछ को लेकर बुधवार को उच्चतम न्यायालय से अनुमति मांगी।

रियल एस्टेट फर्म यूनीटेक के पूर्व प्रवर्तकों के खिलाफ धनशोधन के आरोपों की जांच कर रहे ईडी ने कहा कि चंद्रा बंधुओं के खिलाफ जो नए सबूत मिले हैं, उन्हें देखते हुए उनसे पूछताछ की जरूरत है, और यदि जरूरी हुआ तो उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार भी करना होगा।

न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एम आर शाह की पीठ ने अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल माधवी दीवान से अगले सप्ताह तक एक औपचारिक आवेदन दायर करने को कहा, जिसमें यह स्पष्ट किया गया हो कि वे चंद्रा बंधुओं को हिरासत में लेकर क्या करना चाहते हैं। उसके बाद ही न्यायालय इस बारे में कोई आदेश देगा।

ईडी का पक्ष रख रहीं दीवान ने कहा कि एजेंसी ने आरोपी संजय चंद्रा और अजय चंद्रा को पेश करने के लिए पटियाला हाउस कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और अदालत ने दो नवंबर और 12 नवंबर को दो आदेश पारित किए थे और मुंबई जेल अधिकारियों द्वारा उन्हें बुधवार को पेश करना था।

हालांकि मुंबई जेल अधिकारियों ने दोनों आरोपियों को यहां पटियाला हाउस कोर्ट के सामने इस आधार पर पेश करने से इनकार कर दिया कि शीर्ष अदालत ने 26 अगस्त को जेल अधिकारियों को निर्देश दिया था कि आरोपी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालती कार्यवाही में शामिल होंगे।

इस पर पीठ ने कहा कि चंद्रा भाइयों से ​​हिरासत में पूछताछ के लिए एजेंसी 24 नवंबर तक उचित आवेदन दायर कर सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ED seeks clarification on court's direction to interrogate ex-unitech promoters

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे