डीवीसी का पहली तिमाही में बिजली उत्पादन 50 प्रतिशत बढ़ा

By भाषा | Updated: July 3, 2021 21:48 IST2021-07-03T21:48:14+5:302021-07-03T21:48:14+5:30

DVC's power generation grew 50 percent in the first quarter | डीवीसी का पहली तिमाही में बिजली उत्पादन 50 प्रतिशत बढ़ा

डीवीसी का पहली तिमाही में बिजली उत्पादन 50 प्रतिशत बढ़ा

कोलकाता, तीन जुलाई दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) का बिजली उत्पादन 2021-22 की पहली तिमाही में इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 50 प्रतिशत बढ़कर 1,057.2 करोड़ यूनिट रहा। कंपनी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पहली तिमाही में कंपनी का प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) भी 25.23 प्रतिशत बढ़कर 71.10 प्रतिशत पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 45.87 प्रतिशत रहा था।

कंपनी ने बयान में कहा कि डीवीसी के बिजली घरों तथा पारेषण एवं वितरण (टीएंडडी) नेटवर्क ने महामारी के मुश्किल समय में देश को चौबीसों घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की। इसके साथ ही उसने याश चक्रवात का भी सफलता के साथ मुकाबला किया। याश चक्रवात ने मई 2021 में पश्चिम बंगाल और झारखंड के बड़े हिस्से को प्रभावित किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DVC's power generation grew 50 percent in the first quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे