भारतीय वायुसेना के जेट इंजन के लिए अमेरिका के साथ मेगा डील, जीई एरोस्पेस-एचएएल मिलकर बनाएंगी लड़ाकू विमानों के इंजन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 22, 2023 04:31 PM2023-06-22T16:31:20+5:302023-06-22T16:33:01+5:30

इस समझौते को मील का पत्थर माना जा रहा है। इस समझौते की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका की राजकीय यात्रा के दौरान हुई है।

During PM Modi's Visit, Mega Deal With US For Indian Air Force Jet Engines | भारतीय वायुसेना के जेट इंजन के लिए अमेरिका के साथ मेगा डील, जीई एरोस्पेस-एचएएल मिलकर बनाएंगी लड़ाकू विमानों के इंजन

भारतीय वायुसेना के जेट इंजन के लिए अमेरिका के साथ मेगा डील, जीई एरोस्पेस-एचएएल मिलकर बनाएंगी लड़ाकू विमानों के इंजन

HighlightsIAF के हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए)-एमके-2 तेजस के जेट इंजन के संयुक्त उत्पादन के लिए समझौता हुआइस समझौते की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका की राजकीय यात्रा के दौरान हुई

वाशिंगटन: जीई एरोस्पेस ने बृहस्पतिवार को हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ भारतीय वायु सेना के हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए)-एमके-2 तेजस के जेट इंजन के संयुक्त उत्पादन के लिए समझौता किया। इस समझौते को मील का पत्थर माना जा रहा है। इस समझौते की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका की राजकीय यात्रा के दौरान हुई है। 

प्रधानमंत्री मोदी अभी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर अमेरिका की यात्रा पर गए हैं। अमेरिकी कंपनी ने अपने बयान में कहा, ‘‘ इस समझौते में जीई एरोस्पेस के एफ414 इंजन के भारत में संयुक्त उत्पादन की संभावना शामिल है और जीई एरोस्पेस अमेरिकी सरकार के साथ इस उद्देश्य के लिए जरूरी निर्यात प्राधिकार प्राप्त करने के लिए काम करना जारी रखेगा।’’ 

उसने एचएएल के साथ समझौता ज्ञापन को भारत और अमेरिका के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत बनाने की दिशा में एक ‘‘एक महत्वपूर्ण’’ तत्व बताया है। जीई एरोस्पेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा जीई के अध्यक्ष एच लॉरेंस कल्प जूनियर ने कहा, ‘‘ यह ऐतिहासिक समझौता भारत और एचएएल के साथ हमारे दीर्घकालिक गठजोड़ के कारण संभव हुआ है।’’

(कॉपी भाषा एजेंसी)

Web Title: During PM Modi's Visit, Mega Deal With US For Indian Air Force Jet Engines

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे