अवकाश के कारण कम कारोबारी दिवस वाले सप्ताह में बाजार में देखने को मिल सकता है उतार-चढ़ाव

By भाषा | Updated: March 29, 2021 13:52 IST2021-03-29T13:52:06+5:302021-03-29T13:52:06+5:30

Due to the holiday, the market can see fluctuations in the week of short business day. | अवकाश के कारण कम कारोबारी दिवस वाले सप्ताह में बाजार में देखने को मिल सकता है उतार-चढ़ाव

अवकाश के कारण कम कारोबारी दिवस वाले सप्ताह में बाजार में देखने को मिल सकता है उतार-चढ़ाव

नयी दिल्ली, 29 मार्च अवकाश के कारण कम कारोबारी दिवस वाले इस सप्ताह में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। मुख्य रूप से देश में कोविड-19 स्थिति और वैश्विक रुख से बाजार को गति मिलेगी। विश्लेषकों ने यह बात कही।

बाजार सोमवार को होली और शुक्रवार को गुड फ्राइडे के अवसर पर बंद रहेगा।

च्वॉइस ब्रोकिंग के शोध विश्लेषक सतीश कुमार ने कहा, ‘‘निवेशकों की कोराना वायरस स्थिति और अमेरिका में बांड प्रतिफल पर नजर होगी।’’

पिछले सप्ताह, तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 849.74 अंक यानी 1.70 प्रतिशत नीचे आया।

देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों का बाजार धारणा पर असर पड़ा है।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘‘सोमवार को होली और शुक्रवार को गुड फ्राइडे के कारण इस सप्ताह कारोबारी दिवस कम होगा। ऐसे में कारोबारियों की नजर वैश्विक रुख पर होगी।’’

सैमको सिक्योरिटीज की इक्विटी शोध प्रमुख निराली शाह ने कहा, ‘‘इस सप्ताह कोई महत्वपूर्ण आंकड़े या गतिविधियां नहीं होनी है। ऐसे में खासकर कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।’’

इसके अलावा वाहन बिक्री के आंकड़े जारी होने के बीच उन कंपनियों के शेयरों पर निवेशकों की नजर होगी।

साथ ही वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड, रुपये की विनिमय दर में उतार-चढ़ाव तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश प्रतिरूप पर नजर होगी।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘कोविड-19 मामलों में फिर से तेजी तथा शेयरों के उच्च मूल्यांकन के कारण बाजार में थोड़ा सुधार देखने को मिल सकता है। बाजार में स्थिरता टीकाकरण की गति और चौथी तिमाही के कंपनियों के परिणाम पर निर्भर करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Due to the holiday, the market can see fluctuations in the week of short business day.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे