दूरसंचार विभाग ने एयरटेल, वोडा आइडिया, जियो को बैंक गारंटी जारी की

By भाषा | Updated: December 3, 2021 20:13 IST2021-12-03T20:13:50+5:302021-12-03T20:13:50+5:30

DoT issues bank guarantee to Airtel, Voda Idea, Jio | दूरसंचार विभाग ने एयरटेल, वोडा आइडिया, जियो को बैंक गारंटी जारी की

दूरसंचार विभाग ने एयरटेल, वोडा आइडिया, जियो को बैंक गारंटी जारी की

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर दूरसंचार विभाग (डॉट) ने लाइसेंस तथा स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क के लिए जमा लगभग 9,200 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जियो को जारी कर दी है। इस मामले से जुड़े आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

दूरसंचार विभाग का यह कदम सितंबर में सरकार द्वारा दूरसंचार उद्योग के लिए घोषित राहत पैकेज का हिस्सा है।

सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा, "भारती एयरटेल के लिए लगभग 4,000 करोड़ रुपये और वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) के लिए 2,500 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी जारी की गई है। वही रिलायंस जियो की करीब 2700 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी पिछले महीने जारी की गई थी।"

इस बारे में एयरटेल, वीआईएल और जियो से ई-मेल के जरिये पूछे गये सवाल का फिलहाल कोई जवाब नहीं आया है।

दूरसंचार विभाग ने अक्टूबर में दूरसंचार कंपनियों के लिये प्रदर्शन और वित्तीय बैंक गारंटी जरूरत को 80 प्रतिशत घटा दिया था।

विभाग के संशोधित नियमों के तहत दूरसंचार लाइसेंस के लिए प्रत्येक सेवा को लेकर 44 करोड़ रुपये तक की प्रदर्शन गारंटी देनी होगी। जबकि पुराने नियम के तहत यह गारंटी 220 करोड़ रुपये थी।

इसी तरह, दूरसंचार परिचालकों को अब प्रति सर्किल अधिकतम 8.8 करोड़ रुपये की वित्तीय गारंटी देनी होगी जो पहले 44 करोड़ रुपये थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DoT issues bank guarantee to Airtel, Voda Idea, Jio

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे