कोरोना पीड़ितों को मुफ्त भोजन पहुंचाने के लिए डोमिनोज, सहवाग फाउंडेशन ने हाथ मिलाया

By भाषा | Updated: June 21, 2021 20:07 IST2021-06-21T20:07:54+5:302021-06-21T20:07:54+5:30

Domino's, Sehwag Foundation join hands to provide free food to Corona victims | कोरोना पीड़ितों को मुफ्त भोजन पहुंचाने के लिए डोमिनोज, सहवाग फाउंडेशन ने हाथ मिलाया

कोरोना पीड़ितों को मुफ्त भोजन पहुंचाने के लिए डोमिनोज, सहवाग फाउंडेशन ने हाथ मिलाया

नयी दिल्ली 21 जून देशभर में प्रसिद्ध डोमिनोज पिज़्ज़ा की मास्टर फ्रेंचाइज़ी जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड (जेएफएल) कोविड-19 से संक्रमित लोगों को वीरेंद्र सहवाग फॉउंडेशन के साथ मिलकर मुफ्त में भोजन पहुंचाएगी।

जुबिलेंट फूडवर्क्स ने सोमवार को बयान में कहा कि इस पहल के जरिये डोमिनोज के सुरक्षित डिलिवरी विशेषज्ञ (एसडीई), वीरेंद्र सहवाग फॉउंडेशन द्वारा बनाये जा रहे घर के भोजन को कोविड-19 के रोगियों और कोविड केन्द्रो में उपलब्ध कराएंगे। यह वितरण बिना किसी के संपर्क में आये किया जाएगा।

उसने बताया कि इस साझेदारी के जरिये पिछले महीने करीब 21,000 लोगों को घर का बना खाना पहुंचाया गया।

जुबिलेंट फूडवर्क्स के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘महामारी से लड़ रहे लोगों को घर का बना ताजा, सुरक्षित और स्वच्छ खाना उपलब्ध कराने के लिए हमने अपने डिलिवरी करने वाले कर्मचारियों की संख्या को दोगुना कर दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Domino's, Sehwag Foundation join hands to provide free food to Corona victims

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे