महामारी के चलते 2020-21 में घरेलू विमानन यात्रियों की संख्या 10 साल में सबसे कम रही: इक्रा
By भाषा | Updated: April 6, 2021 22:21 IST2021-04-06T22:21:25+5:302021-04-06T22:21:25+5:30

महामारी के चलते 2020-21 में घरेलू विमानन यात्रियों की संख्या 10 साल में सबसे कम रही: इक्रा
मुंबई, छह अप्रैल कोरोना वायरस महामारी के चलते बीते वित्त वर्ष के दौरान भारत में घरेलू विमानन यात्रियों की संख्या घटकर 10 साल के निचले स्तर 5.34 करोड़ रह गई।
रेटिंग एजेंसी आईसीआरए के मुताबिक इससे पहले वित्त वर्ष 2010-11 के दौरान सभी घरेलू विमानन परिचालन के जरिए कुल यात्रियों की संख्या 5.38 करोड़ रही थी।
हालांकि, पिछले वित्त वर्ष में महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के समय लगभग दो महीने तक किसी भी नियमित यात्री विमान सेवा ने उड़ान नहीं भरी।
आईसीआरए की एक रिपोर्ट में कहा गया कि मार्च 2021 में घरेलू यात्री यातायात 77-78 लाख के आसपास रहने का अनुमान है, जो इससे पहले फरवरी के मुकाबले एक प्रतिशत की मामूली गिरावट को दर्शाता है।
रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2020-21 (25 मई 2020 से 31 मार्च 2021 तक) के लिए घरेलू यात्री यातायात लगभग 5.34 करोड़ रहने का अनुमान है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले लगभग 62 प्रतिशत की वार्षिक गिरावट को दर्शाता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।