डीमार्ट का पहली तिमाही का मुनाफा दोगुना से अधिक होकर 95 करोड़ रुपये पर

By भाषा | Updated: July 10, 2021 19:44 IST2021-07-10T19:44:07+5:302021-07-10T19:44:07+5:30

DMart's first quarter profit more than doubled to Rs 95 crore | डीमार्ट का पहली तिमाही का मुनाफा दोगुना से अधिक होकर 95 करोड़ रुपये पर

डीमार्ट का पहली तिमाही का मुनाफा दोगुना से अधिक होकर 95 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली दस जुलाई खुदरा श्रृंखला डीमार्ट का संचालन करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लि. ने शनिवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में उसका एकाकृत शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 95.36 करोड़ रुपये रहा।

इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 40.08 करोड़ रुपये था। उस समय कोविड-19 महामारी की वजह से बाजारों में सख्त लॉकडाउन लागू था।

एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने शेयर बाजार को बताया कि अप्रैल-जून, 2021-22 तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 5,183.12 करोड़ रुपये रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 3,883.18 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का कुल खर्च इस दौरान 5,077.22 करोड़ रुपये रहा जो अप्रैल-जून, 2020-21 की तिमाही में 3,875.01 करोड़ रुपये था। एकल आधार पर कंपनी की परिचालन आय जून तिमाही के दौरान 5,031.75 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 3,833.23 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा, ‘‘चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आय 31 प्रतिशत बढ़ी है। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में लॉकडाउन की अवधि अलग-अलग रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DMart's first quarter profit more than doubled to Rs 95 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे