डीएलएफ ने गुरुग्राम में 300 करोड़ रुपये में की करीब 90 प्रतिशत फ्लोर की बिक्री

By भाषा | Updated: November 29, 2020 19:42 IST2020-11-29T19:42:41+5:302020-11-29T19:42:41+5:30

DLF sells nearly 90 percent of floor space in Gurugram for Rs 300 crore | डीएलएफ ने गुरुग्राम में 300 करोड़ रुपये में की करीब 90 प्रतिशत फ्लोर की बिक्री

डीएलएफ ने गुरुग्राम में 300 करोड़ रुपये में की करीब 90 प्रतिशत फ्लोर की बिक्री

नयी दिल्ली, 29 नवंबर रियल्टी कंपनी डीएलएफ लिमिटेड ने गुरुग्राम में 300 करोड़ रुपये से अधिक की लगभग 90 फ्लोर की बिक्री की है। कंपनी की योजना पिछले कुछ महीने में प्रीमियम आवासीय संपत्तियों की मांग बढ़ने से इस तरह की कुछ और परियोजनाएं शुरू करने की है।

कंपनी की योजना गुरुग्राम, न्यू गुरुग्राम और पंचकुला में डीएलएफ फेज I-IV में ऐसे फ्लोर बनाने की है।

डीएलएफ के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (बिक्री) आकाश ओहरी ने कहा, ‘‘हाल ही में हमने गुरुग्राम में डीएलएफ सिटी फेज 3 में 22 प्लॉट में तैयार प्रीमियम आवासीय फ्लोर (3.75 - 4.25 करोड़ रुपये की कीमत पर) के रूप में 88 आवासीय इकाइयां पेश की। ये रिकॉर्ड समय में बिक गये।’’

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा कि कंपनी पंचकूला, ट्राई-सिटी, न्यू गुड़गांव तथा डीएलएफ फेज 1 से 4 में जहां भी जगह हो, वहां इसी तरह के उत्पाद पेश करने की योजना बना रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DLF sells nearly 90 percent of floor space in Gurugram for Rs 300 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे