Diwali Gift: लाखों कर्मचारी को फायदा?, त्योहार में फोड़िए बम, 1 जुलाई से महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत, अक्टूबर के वेतन-पेंशन के साथ मिलेगा डीए-डीआर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 23, 2024 17:26 IST2024-10-23T17:25:59+5:302024-10-23T17:26:38+5:30

Diwali Gift: आदेश के मुताबिक, बढ़ा हुआ डीए एवं डीआर अक्टूबर के वेतन और पेंशन के साथ दिया जाएगा तथा जुलाई से सितंबर महीने का बकाया दिसंबर में दिया जाएगा।

Diwali Gift Benefit lakhs of employees burst bombs festival dearness allowance will be 53 percent from July 1 DA-DR available October salary and pension | Diwali Gift: लाखों कर्मचारी को फायदा?, त्योहार में फोड़िए बम, 1 जुलाई से महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत, अक्टूबर के वेतन-पेंशन के साथ मिलेगा डीए-डीआर

file photo

Highlightsमहंगाई भत्ते (डीए) की एक किस्त बुधवार को मंजूर की।महंगाई राहत (डीआर) की एक किस्त को मंजूरी देने की भी घोषणा की।एक जुलाई 2024 से मूल वेतन के 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 53 प्रतिशत कर दिया गया है।

Diwali Gift:हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने बुधवार को सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (डीए) एवं महंगाई राहत (डीआर) में एक जुलाई से तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की। एक आदेश में यह जानकारी दी गयी। आदेश के मुताबिक, “हरियाणा सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों या पारिवारिक पेंशनभोगियों को देय महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत को एक जुलाई 2024 से मूल वेतन के 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 53 प्रतिशत कर दिया गया है।” आदेश के मुताबिक, बढ़ा हुआ डीए एवं डीआर अक्टूबर के वेतन और पेंशन के साथ दिया जाएगा तथा जुलाई से सितंबर महीने का बकाया दिसंबर में दिया जाएगा।

 

केरल सरकार ने राज्य कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की किस्त मंजूर की

केरल की वाम सरकार ने राज्य सेवा के कर्मचारियों और शिक्षकों को महंगाई भत्ते (डीए) की एक किस्त बुधवार को मंजूर की, जिसके परिणामस्वरूप राज्य के वार्षिक व्यय में लगभग 2,000 करोड़ रुपये की वृद्धि होगी। वित्त मंत्री के. एन. बालगोपाल ने पेंशनधारकों के लिए महंगाई राहत (डीआर) की एक किस्त को मंजूरी देने की भी घोषणा की।

एक बयान में, मंत्री ने कहा कि बढ़े हुए डीए और डीआर का लाभ यूजीसी, एआईसीटीई और चिकित्सा सेवाओं सहित सभी क्षेत्रों में दिया जाएगा। बालगोपाल ने कहा कि स्वीकृत डीए और डीआर को आगामी महीने में वेतन और पेंशन के साथ वितरित किया जाएगा। मंत्री ने कहा, ‘‘इसके परिणामस्वरूप राज्य का वार्षिक व्यय लगभग 2,000 करोड़ रुपये बढ़ने की संभावना है।’’

इस वर्ष अप्रैल में डीए और डीआर की एक किस्त पहले ही दी जा चुकी है। बयान के अनुसार, इस वित्तीय वर्ष से सरकार का लक्ष्य कर्मचारियों और पेंशनधारकों को सालाना डीए और डीआर की दो किस्तें प्रदान करना है, जैसा कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने विधानसभा में स्पष्ट किया है। बालगोपाल ने कहा कि कोविड-19 अवधि के दौरान वित्तीय चुनौतियों का सामना करने के बावजूद, केरल में बेहतर वेतन संशोधन लागू किया गया। मंत्री ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2021-22 की शुरुआत में डीए सहित लाभ नकद में प्रदान किए गए थे।

हालांकि, केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए प्रतिकूल उपायों के कारण, केरल को असामान्य वित्तीय संकट का सामना करना पड़ा, जिससे कुछ कर्मचारी लाभ वितरित करने में देरी हुई।’’ बालगोपाल ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए लाभ सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Web Title: Diwali Gift Benefit lakhs of employees burst bombs festival dearness allowance will be 53 percent from July 1 DA-DR available October salary and pension

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे