महाराष्ट्र में दैनिक उपयोग वाले सामानों के वितरक एक जनवरी से एचयूएल उत्पादों की बिक्री बंद कर देंगे

By भाषा | Updated: December 30, 2021 23:03 IST2021-12-30T23:03:30+5:302021-12-30T23:03:30+5:30

Distributors of daily use goods in Maharashtra will stop selling HUL products from January 1 | महाराष्ट्र में दैनिक उपयोग वाले सामानों के वितरक एक जनवरी से एचयूएल उत्पादों की बिक्री बंद कर देंगे

महाराष्ट्र में दैनिक उपयोग वाले सामानों के वितरक एक जनवरी से एचयूएल उत्पादों की बिक्री बंद कर देंगे

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर महाराष्ट्र में तेल, साबुन जैसे दैनिक उपयोग का सामान वितरन करने वाले एक जनवरी से प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. (एचयूएल) के चुनिंदा उत्पादों की बिक्री बंद करने की योजना बना रहे हैं। इसका कारण कंपनी पारंपरिक वितरकों और संगठित बी2बी (बिजनेस टू बिजनेस) वितरकों के बीच मूल्य असमानता के मुद्दे पर उनके साथ बातचीत नहीं कर रही है।

हालांकि, एचयूएल ने कहा कि उनके वितरक भागीदारों के साथ उनकी व्यवस्था विशेष नहीं है और कहा कि उनके द्वारा विभिन्न चैनलों, जैसे कि जनरल ट्रेड, मॉडर्न ट्रेड, ई-कॉमर्स और थोक (कैश एंड कैरी) बी 2 बी को दी जाने वाली कीमतें, संचालन और चैनल संरचनाओं की लागत जैसे कारकों के आधार पर भिन्न हो सकती हैं।

एचयूएल के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम अपने उत्पादों को सभी चैनलों जैसे जनरल ट्रेड, मॉडर्न ट्रेड, ईकॉम, कैश एंड कैरी बी 2 बी, आदि में बेचते हैं और वितरित करते हैं, ताकि हमारे खरीदारों और उपभोक्ताओं के लिए हमारे विश्वसनीय ब्रांड खरीदना सुविधाजनक हो सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Distributors of daily use goods in Maharashtra will stop selling HUL products from January 1

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे