राजस्व खुफिया निदेशालय ने तस्करी कर लाये जा रहे 66.4 किलो सोना पकड़ा

By भाषा | Updated: November 19, 2020 21:45 IST2020-11-19T21:45:35+5:302020-11-19T21:45:35+5:30

Directorate of Revenue Intelligence caught 66.4 kg of gold being smuggled | राजस्व खुफिया निदेशालय ने तस्करी कर लाये जा रहे 66.4 किलो सोना पकड़ा

राजस्व खुफिया निदेशालय ने तस्करी कर लाये जा रहे 66.4 किलो सोना पकड़ा

नयी दिल्ली, 19 नवंबर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने तस्करी कर दो ट्रकों में लाये जा रहे 35 करोड़ रुपये मूल्य के 66.4 किलो सोना बरामद किया है।

सूत्रों के अनुसार डीआरआई के अधिकारियों (दिल्ली क्षेत्र) ने संदेह के आधार पर दो ट्रकों को पकड़ा। इसमें विदेशों से तस्करी कर भारत-म्यांमा सीमा के रास्ते सोना लाया जा रहा था।

ट्रकों की जब सघन जांच की गयी, उसमें 35 करोड़ रुपये मूल्य के 66.4 किलो सोना पाया गया। यह सोना पंजाब ले जाया जा रहा था।

सोने को ट्रकों के ईंधन टैंक के भीतर छिपाकर रखा गया था।

सूत्रों ने बताया कि इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Directorate of Revenue Intelligence caught 66.4 kg of gold being smuggled

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे