Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल लगातार चौथे दिन हुआ महंगा, जानिए क्या है आपके शहर में रेट
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 20, 2019 07:46 IST2019-09-20T07:46:44+5:302019-09-20T07:46:44+5:30
diesel price 20 september 2019: दिल्ली में पेट्रोल का दाम मंगलवार को 14 पैसे बढ़ गया था और यह 72.17 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा था। डीजल मंगलवार को 15 पैसे तेज हो कर 65.58 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल लगातार चौथे दिन हुआ महंगा, जानिए क्या है आपके शहर में रेट
सऊदी अरब के तेल प्रतिष्ठानों पर हाल में हुये हमलों का असर पेट्रोल-डीजल के रेट पर भी नजर आ रहा है। लगातार चौथे दिन देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढोतरी हुई है। राजधानी दिल्ली में शुक्रवार (20 सितंबर) को पेट्रोल के दाम 29 पैसे बढ़कर 72.71 रुपये प्रति लीटर निर्धारित हुआ है। इसी प्रकार मुंबई में 78.39, कोलकाता में 75.43 और चेन्नई में 75.56 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
वहीं, राजधानी दिल्ली में शुक्रवार (20 सितंबर) को डीजल भी 19 पैसे बढ़कर 66.01 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसके अलावा मुंबई में 69.24 रुपये, कोलकाता में 68.42 रुपये और चेन्नई में 69.77 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
इससे पहले कच्चे तेल बाजार में उथल-पुथल के बीच पांच जुलाई के आम बजट के दिन के बाद सबसे बड़ा उछाल मंगलवार को दर्ज किया गया। दिल्ली में पेट्रोल का दाम मंगलवार को 14 पैसे बढ़ गया था और यह 72.17 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा था। डीजल मंगलवार को 15 पैसे तेज हो कर 65.58 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।
वहीं, शनिवार को ड्रोन हमलों के कारण सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कारोबार के दौरान तेल के मूल्य में करीब 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। तीस साल में यह सबसे बड़ी तेजी थी। इसका कारण हमलों से सऊदी अरब के उत्पादन पर प्रभाव पड़ना है।
हालांकि उसके बाद दाम में कुछ सुधार हुआ है। बुधवार को ब्रेंट क्रूड का भाव 0.26 प्रतिशत घटकर 64.38 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। तेल आपूर्ति बाधित होने की आशंका में यह करीब 72 डॉलर बैरल पर पहुंच गया था।
भा
भारत के अन्य शहरों में आज पेट्रोल-डीजल का रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें।
बता दें कि भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की रोजाना समीक्षा होती है। पेट्रोलियम कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे नई कीमत जारी करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमत में एक्साइज ड्यूटी, वैट और डीजल कमीशन निहित होता है।