डीएचएफएल मामला: पिरामल एंटरप्राइजेज का दावा, एफडी धारकों के लिये उसकी पेशकश ओकट्री कैपिटल से बेहतर

By भाषा | Updated: January 9, 2021 23:24 IST2021-01-09T23:24:15+5:302021-01-09T23:24:15+5:30

DHFL case: Piramal Enterprises claims its offer to FD holders better than Oaktree Capital | डीएचएफएल मामला: पिरामल एंटरप्राइजेज का दावा, एफडी धारकों के लिये उसकी पेशकश ओकट्री कैपिटल से बेहतर

डीएचएफएल मामला: पिरामल एंटरप्राइजेज का दावा, एफडी धारकों के लिये उसकी पेशकश ओकट्री कैपिटल से बेहतर

नयी दिल्ली, नौ जनवरी पिरामल एंटरप्राइजेज ने शनिवार को दावा किया कि डीएचएफएल के लिये उसकी पेशकश 55 हजार से अधिक खुदरा एफडी धारकों के लिये अमेरिका की कंपनी ओकट्री कैपिटल की तुलना में बेहतर है।

ओकट्री ने डीएचएफएल के लिये अंतिम दौर की बोली में पिरामल के जैसी ही पेशकश की है। हालांकि ओकट्री ने दावा किया है कि वह पिरामल के 150 करोड़ रुपये की तुलना में एफडी धारकों को 300 करोड़ रुपये अतिरिक्त देगी।

पिरामल ने एक बयान में कहा, ‘‘ओकट्री द्वारा की गयी पेशकश में भुगतान की संरचना बेहद जटिल है। ओकट्री ने उक्त राशि डीएचएफएल की बीमा अनुषंगी की बिक्री से प्राप्त होने वाले धन से देने की बात की है। डीएचएफएल की बीमा अनुषंगी में पहले ही विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी सर्वाधिक मंजूर सीमा 49 प्रतिशत पर है। चूंकि ओकट्री खुद भी एक विदेशी कंपनी है। ऐसे में उसे बीमा अनुषंगी का स्वामित्व रखने या उसे बेचने दोनों में मुश्किलें आने वाली है।’’

पिरामल ने कहा कि इस तरह ओकट्री के द्वारा एफडी धारकों को भुगतान के लिये की गयी पेशकश बेहद अनिश्चित है।

पिरामल ने कहा कि उसने एफडी धारकों को अग्रिम नकदी से 150 करोड़ रुपये अतिरिक्त देने की पेशकश की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DHFL case: Piramal Enterprises claims its offer to FD holders better than Oaktree Capital

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे