डीजीएफटी की व्यापार सुविधा मोबाइल ऐप से आयातकों, निर्यातकों की कार्यकुशलता बढ़ेगी: गोयल

By भाषा | Updated: April 12, 2021 18:15 IST2021-04-12T18:15:29+5:302021-04-12T18:15:29+5:30

DGFT's trade facilitation mobile app will increase efficiency of importers, exporters: Goyal | डीजीएफटी की व्यापार सुविधा मोबाइल ऐप से आयातकों, निर्यातकों की कार्यकुशलता बढ़ेगी: गोयल

डीजीएफटी की व्यापार सुविधा मोबाइल ऐप से आयातकों, निर्यातकों की कार्यकुशलता बढ़ेगी: गोयल

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) की व्यापार सुविधा मोबाइल ऐप अत्याधुनिक प्रणाली है और इससे आयातकों तथा निर्यातकों दोनों की कार्यकुशलता बढ़ेगी।

ऐप जारी करते हुए उन्होंने कहा कि यह वास्तविक आधार पर व्यापार नीति के बारे में अद्यतन जानकारी, अधिसूचनाएं, आवेदनों, स्थिति के बारे में सूचना और वास्तविक आंकड़े उपलब्ध कराएगी।

इससे निर्यातकों और आयातकों को वस्तुओं के अनुसार निर्यात-आयात का आंकड़ा, नीति के बारे में अद्यतन जानकारी मिलेगी। इसके अलावा यह कृत्रिम मेधा आधारित 24 घंटे सहायता और डीजीएफटी से जुड़ी सभी सेवाएं उपलब्ध कराएगी।

गोयल ने कहा, ‘‘इससे आयातकों और निर्यातकों दोनों की दक्षता बढ़ेगी।’’ उन्होंने कहा कि सूचना की आसान पहुंच से पुरानी और अपारदर्शी व्यवस्था खत्म होगी जो सभी प्रतिभागियों के लिये समान रूप से निष्पक्ष नहीं है।

मंत्री ने यह भी कहा कि हमने डीजीएफटी के नये नाम का सुझाव दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सुझाव दिया है कि हमें महानिदेशक शब्द से आगे बढ़ना है और कुछ ऐसा नाम हो जो सरलता और सहयोग का बोध कराये।’’

गोयल ने कहा, ‘‘मैं डीजीएफटी (अमित यादव) से आग्रह करूंगा कि वह इस पर विचार करे....।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DGFT's trade facilitation mobile app will increase efficiency of importers, exporters: Goyal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे