DGCA 2024: पायलटों के लिए रेडियो संचार कौशल परीक्षा आयोजित नहीं करेगा डीजीसीए, आखिर क्या है वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 31, 2023 03:19 PM2023-08-31T15:19:24+5:302023-08-31T15:20:16+5:30

DGCA 2024: नागर विमानन मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा, ‘‘ हम उम्मीद कर रहे थे कि पद सृजन के बाद नियामक विज्ञापन जारी करेगा और नियुक्तियां शुरू करेगा।

DGCA 2024 DGCA will not conduct radio communication skill test for pilots what is reason | DGCA 2024: पायलटों के लिए रेडियो संचार कौशल परीक्षा आयोजित नहीं करेगा डीजीसीए, आखिर क्या है वजह

file photo

Highlightsपदों को अन्य विभागों को वापस सौंपना शुरू कर दिया गया है, जिसकी वजह डीजीसीए को ही पता होगी।रेडियो टेलिफोनी परीक्षा भी कहा जाता है।नियामक विज्ञापन जारी करेगा और नियुक्तियां शुरू करेगा।

DGCA 2024: नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) 2024 में पायलटों के लिए संभवत: रेडियो संचार कौशल परीक्षा आयोजित नहीं करेगा। सूत्रों ने यह जानकारी दी। इसे रेडियो टेलिफोनी परीक्षा भी कहा जाता है।

विमानन विशेषज्ञों और पायलटों के निकायों द्वारा विशेषज्ञता की कमी तथा कदाचार का आरोप लगाने के बाद संचार मंत्रालय ने एक मई, 2023 को 2024 से आधिकारिक तौर पर परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी डीजीसीए को सौंपी थी। हालांकि, अब विमानन नियामक ने परीक्षा आयोजित करने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के पद को खत्म करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

नागर विमानन मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा, ‘‘ हम उम्मीद कर रहे थे कि पद सृजन के बाद नियामक विज्ञापन जारी करेगा और नियुक्तियां शुरू करेगा। आश्चर्य की बात यह है कि इन पदों को अन्य विभागों को वापस सौंपना शुरू कर दिया गया है, जिसकी वजह डीजीसीए को ही पता होगी।’’

सूत्रों में से एक ने कहा, ‘‘ उदाहरण के लिए, निदेशक (आरटीआर) के दो पद डीजीसीए (मुख्यालय) को सौंप दिए गए हैं। इसी तरह उपनिदेशक (आरटीआर) के 18 पद मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, नागपुर आदि में डीजीसीए के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों को सौंपे गए हैं।’’

डीजीसीए के महानिदेशक विक्रम देव दत्त से इस संबंध में जानकारी हासिल करने के लिए संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। सूत्रों ने कहा कि डीजीसीए में उत्पन्न मौजूदा स्थिति को देखते हुए कुछ साल तक परीक्षा आयोजित करा पाना संभव नहीं होगा। ऐसी स्थिति में वायरलेस योजना एवं समन्वय (डब्ल्यूपीसी) परीक्षा आयोजित कराता रहेगा।

Web Title: DGCA 2024 DGCA will not conduct radio communication skill test for pilots what is reason

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे