जम्मू-कश्मीर में बाहरी निवेशकों को निजी भूमि हस्तांतरित करने के लिए कानून में संशोधन की मांग

By भाषा | Updated: October 25, 2021 21:26 IST2021-10-25T21:26:11+5:302021-10-25T21:26:11+5:30

Demand for amendment in law to transfer private land to outside investors in Jammu and Kashmir | जम्मू-कश्मीर में बाहरी निवेशकों को निजी भूमि हस्तांतरित करने के लिए कानून में संशोधन की मांग

जम्मू-कश्मीर में बाहरी निवेशकों को निजी भूमि हस्तांतरित करने के लिए कानून में संशोधन की मांग

जम्मू, 25 अक्टूबर जम्मू के उद्योगपतियों के एक संगठन ने केंद्र शासित प्रदेश में अपनी इकाइयां स्थापित करने के लिए जम्मू-कश्मीर के बाहर के संभावित निवेशकों को गैर-कृषि निजी भूमि के हस्तांतरण को लेकर भूमि राजस्व कानून में संशोधन की मांग की है।

फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज (एफओआई) के प्रतिनिधियों ने इस संदर्भ में एक ज्ञापन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को यहां सौंपा। फेडरेशन के सह-अध्यक्ष ललित महाजन ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

एफओआई के अध्यक्ष रतन डोगरा के साथ शाह से मुलाकात करने वाले महाजन ने कहा, "हमने गृह मंत्री से भू-राजस्व अधिनियम, 1962 में आवश्यक संशोधन का आग्रह किया है ताकि गैर-कृषि निजी भूमि को औद्योगिक उद्देश्य के लिए फ्री होल्ड आधार पर स्थानांतरित किया जा सके। इससे संभावित कंपनियां समयबद्ध तरीके से अपनी इकाइयां स्थापित करने के लिए गैर-कृषि भूमि खरीद सकेंगी।’’

शाह जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं और सोमवार को केंद्र शासित प्रदेश के उनके दौरे का तीसरा दिन था।

जम्मू-कश्मीर में औद्योगिक क्षेत्र के लिए वित्तीय प्रोत्साहन देने के लिए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को धन्यवाद देते हुए प्रतिनिधिमंडल ने इसे विकास और औद्योगीकरण के एक नए युग की शुरुआत बताया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Demand for amendment in law to transfer private land to outside investors in Jammu and Kashmir

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे