दिल्ली के व्ँयापारी एक जून से अंकुशों के साथ बाजार खोलने के पक्ष में : सर्वे

By भाषा | Updated: May 27, 2021 18:51 IST2021-05-27T18:51:37+5:302021-05-27T18:51:37+5:30

Delhi traders favor opening markets with restrictions from June 1: survey | दिल्ली के व्ँयापारी एक जून से अंकुशों के साथ बाजार खोलने के पक्ष में : सर्वे

दिल्ली के व्ँयापारी एक जून से अंकुशों के साथ बाजार खोलने के पक्ष में : सर्वे

नयी दिल्ली, 27 मई एक नये सर्वेक्षण के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी के करीब 80 प्रतिशत व्यवसायी चाहते हैं कि दिल्ली सरकार एक जून के बाद लॉकडाउन हटा दे और "कड़ी शर्तों" के साथ बाजारों को खुलने की मंजूरी दे।

दिल्ली के व्यवसायियों के संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) द्वारा कराए गए इस सर्वेक्षण में हिस्सा लेने वाले लोगों में होटल एवं रेस्त्रां सहित विभिन्न उद्योगों के 560 संगठन शामिल थे। सर्वेक्षण में सौंदर्य और सेहत से जुड़े व्यवसायों के संघों ने भी हिस्सा लिया।

सर्वेक्षण के अनुसार व्यवसायी चाहते हैं कि दिल्ली सरकार "कड़ी शर्तों" के साथ बाजारों और कारखानों को खुलने की मंजूरी दे।

दिल्ली सरकार ने 31 मई तक के लिए शहर में लॉकडाउन बढ़ा दिया है।

सीटीआई के कोषाध्यक्ष सुधीर जैन ने कहा, "इन 560 संगठनों में से करीब 450 ने कहा कि चूंकि दिल्ली में कोविड के मामले और संक्रमण की दर घट रही है, समय आ गया है कि एक जून से बाजार एवं कारखाने खोल दिए जाएं।"

उन्होंने कहा, "हालांकि कुछ संघों का कहना था कि लॉकडाउन एक और हफ्ते के लिए बढ़ा दिया जाना चाहिए।"

सीटीआई के चैयरमैन बृजेश गोयल ने विभिन्न व्यवसायियों द्वारा दिए गए सुझावों का उल्लेख करते हुए कहा कि जहां कुछ संघों ने "सम-विषम (ऑड-ईवन) आधार" पर बाजारों को खोलने की सलाह दी, बाकियों ने खुदरा और थोक बाजारों के लिए अलग-अलग समय की सिफारिश की।

उन्होंने बताया कि करीब 60 प्रतिशत व्यवसायियों ने कहा कि सड़कों पर यातायात को रोकने के लिए मेट्रो ट्रेन सेवा बहाल कर देनी चाहिए और 80 प्रतिशत व्यवसायियों ने कहा कि बाजारों को सैनेटाइज किया जाना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi traders favor opening markets with restrictions from June 1: survey

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे