Delhi Government: असंगठित क्षेत्र के कामगारों के न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी, लाखों मजदूरों और कर्मचारियों को फायदा, जानें अब कितना मिलेगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 21, 2023 01:50 PM2023-04-21T13:50:15+5:302023-04-21T13:51:00+5:30

Delhi Government: दिल्ली के श्रम मंत्री राज कुमार आनंद ने दावा किया कि देश के अन्य राज्यों की तुलना में दिल्ली में श्रमिकों को दी जाने वाली न्यूनतम मजदूरी ‘सर्वाधिक’ है और शहर के लाखों मजदूरों और कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।

Delhi Government Increase minimum wage unorganized sector workers lakhs laborers will benefit know how much they will get now | Delhi Government: असंगठित क्षेत्र के कामगारों के न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी, लाखों मजदूरों और कर्मचारियों को फायदा, जानें अब कितना मिलेगा

महंगाई से जूझ रहे दिल्ली के मजदूरों को केजरीवाल सरकार ने तोहफा दिया है।

Highlights न्यूनतम मजदूरी की नयी दरें एक अप्रैल से लागू होंगी।न्यूनतम वेतन बढ़ने से मजदूर वर्ग को राहत मिलेगी।महंगाई से जूझ रहे दिल्ली के मजदूरों को केजरीवाल सरकार ने तोहफा दिया है।

Delhi Government: दिल्ली सरकार ने असंगठित क्षेत्र के कामगारों के न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी कर दी है। सरकार ने दावा किया है कि इससे उन्हें (कामगारों को) महंगाई से राहत मिलेगी। आम आदमी पार्टी (आप) नीत सरकार ने एक बयान में कहा कि न्यूनतम मजदूरी की नयी दरें एक अप्रैल से लागू होंगी।

दिल्ली के श्रम मंत्री राज कुमार आनंद ने दावा किया कि देश के अन्य राज्यों की तुलना में दिल्ली में श्रमिकों को दी जाने वाली न्यूनतम मजदूरी ‘सर्वाधिक’ है और शहर के लाखों मजदूरों और कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। नयी दरों के अनुसार, कुशल श्रमिकों का न्यूनतम वेतन 546 रुपये की वृद्धि के साथ 20,357 रुपये से बढ़ाकर 20,903 रुपये प्रति माह कर दिया गया है।

जबकि अर्ध-कुशल श्रमिकों का मासिक वेतन 18,499 रुपये से 494 रुपये प्रति माह बढ़ाकर 18,993 रुपये कर दिया गया है। मंत्री ने कहा, “महंगाई से जूझ रहे दिल्ली के मजदूरों को केजरीवाल सरकार ने तोहफा दिया है। न्यूनतम वेतन बढ़ने से मजदूर वर्ग को राहत मिलेगी।” 

Web Title: Delhi Government Increase minimum wage unorganized sector workers lakhs laborers will benefit know how much they will get now

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे