दिल्ली सरकार ने संपत्तियों की सर्किल दरों में 20 फीसदी की कटौती की

By भाषा | Updated: February 5, 2021 22:49 IST2021-02-05T22:49:40+5:302021-02-05T22:49:40+5:30

Delhi government cuts circle rates of properties by 20 percent | दिल्ली सरकार ने संपत्तियों की सर्किल दरों में 20 फीसदी की कटौती की

दिल्ली सरकार ने संपत्तियों की सर्किल दरों में 20 फीसदी की कटौती की

नयी दिल्ली, पांच फरवरी दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को सभी क्षेत्रों में आवासीय, वाणिज्यिक और औद्योगिक संपत्तियों की सर्किल दरों में 20 फीसदी की कटौती की, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में लोगों के लिए अचल संपत्ति खरीदना ‘‘काफी’’ सस्ता हो गया।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि बस्तियों और क्षेत्रों की सभी श्रेणियों में आवासीय, वाणिज्यिक और औद्योगिक संपत्तियों से संबंधित सर्किल दरें 30 सितंबर 2021 तक 20 प्रतिशत तक कम कर दी गई हैं।

केजरीवाल ने उम्मीद जताई कि इस कदम से अर्थव्यवस्था को कोविड​​-19 महामारी के बाद पटरी पर लाने और बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘जब हम कोविड के बाद के दौर में आर्थिक संकुचन से धीरे-धीरे उबर रहे हैं, तो यह हमारी सरकार का कर्तव्य है कि आम आदमी पर वित्तीय बोझ को कम करने के लिए सभी कदम उठाए।’’

उन्होंने कहा कि इस फैसले से लोगों को संपत्ति की खरीद-बिक्री करने, रियल एस्टेट क्षेत्र को पुनर्जीवित करने और रोजगार के नए मौके तैयार करने की उम्मीद है।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि संपत्ति खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए यह बड़ी राहत है और इससे रियल एस्टेट क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।

सर्किल रेट में 20 प्रतिशत की कमी से स्टैंप शुल्क या पंजीकरण शुल्क में करीब एक प्रतिशत की कमी होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi government cuts circle rates of properties by 20 percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे