दिल्ली को-ऑपरेटिव हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन ने आवास ऋण ब्याज दर घटाकर 6.75 प्रतिशत किया

By भाषा | Updated: February 8, 2021 19:29 IST2021-02-08T19:29:47+5:302021-02-08T19:29:47+5:30

Delhi Co-operative Housing Finance Corporation slashes home loan interest rate to 6.75 percent | दिल्ली को-ऑपरेटिव हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन ने आवास ऋण ब्याज दर घटाकर 6.75 प्रतिशत किया

दिल्ली को-ऑपरेटिव हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन ने आवास ऋण ब्याज दर घटाकर 6.75 प्रतिशत किया

नयी दिल्ली, आठ फरवरी मकान खरीदारों के लिये अच्छी खबर है। दिल्ली को-ऑपरेटिव हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन लि. ने आवास ऋण पर ब्याज दर 7.45 प्रतिशत से घटाकर 6.75 प्रतिशत कर दिया है।

पिछले सप्ताह दिल्ली सरकार ने संपत्तियों की सर्किल दर में 20 प्रतिशत कमी किये जाने की घोषणा की थी। उसके बाद निगम ने ब्याज दर घटाये जाने का ऐलान किया है।

दिल्ली सरकार के बयान के अनुसार सहकारिता मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने निगम को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर दरों में कटौती करने को कहा।

निगम के चेयरमैन राजेश गोयल ने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार के निर्देश पर दिल्लीवासियों के लिये मकान खरीदने पर ब्याज दर 7.45 प्रतिशत से घटाकर 6.75 प्रतिशत किया गया है।’’

उन्होंने कहा कि यह ब्याज दर निजी क्षेत्र के बैंकों के ब्याज दर के मुकाबले काफी कम है।

ब्याज दर में इस कटौती से कर्ज की किस्त 803 रुपये प्रति लाख से कम होकर 760 रुपये प्रति लाख हो जाएगी।

बयान के अनुसार निगम मध्यम वर्ग और कमजोर तबकों के लिये आकर्षिक कर्ज पैकेज शुरू करने की योजना बना रहा है।

दिल्ली सरकार ने पिछले सप्ताह रिहायशी वाणिज्यिक और औद्योगिक संपत्तियों के लिये सर्किल दर छह महीने के लिये 20 प्रतिशत घटा दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Co-operative Housing Finance Corporation slashes home loan interest rate to 6.75 percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे