ऋण वसूली न्यायाधिकरण (डीआरटी) के अधिकारियों ने शुक्रवार को मैकडॉवेल होल्डिंग्स लि. के करीब 31 लाख मूल्य के शेयर खुले बाजार सौदों के जरिये बेचे।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में उपलब्ध थोक सौदों के आंकड़े के अनुसार वसूली अधिकारियों ने मैकडॉवेल होल्डिंग्स के 81,991 शेयर औसत मूल्य 37.63 रुपये प्रति शेयर पर बेचे। यह सौदा 30.85 लाख रुपये का रहा। एक अलग सौदे में समीर अजय ने 79,582 शेयर अैसत मूल्य 37.67 रुपये प्रति इक्विटी के भाव पर खरीदे। एनएसई में मैकडॉवेल होल्डिंग्स का शेयर बृहस्पतिवार के भाव के मुकाबले 1.86 प्रतिशत बढ़कर 38.4 रुपये प्रति इक्विटी पर पहुंच गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।