फास्ट फूड कंपनी मैकडॉनल्ड्स भी करने जा रही है छंटनी, सीईओ क्रिस केम्प्जिंस्की ने किया एलान, जानें कब होगा इस पर फैसला

By आजाद खान | Published: January 7, 2023 03:41 PM2023-01-07T15:41:03+5:302023-01-07T16:03:57+5:30

मैकडॉनल्ड्स द्वारा छंटनी के एलान पर बोलते हुए कंपनी के सीईओ क्रिस केम्प्जिंस्की ने कहा, "हम संगठन के कुछ हिस्सों में भूमिकाओं और कर्मचारियों के स्तर का मूल्यांकन करेंगे और कठिन चर्चा और निर्णय लेंगे।"

Fast food company McDonald's is also going to lay off CEO Chris Kempczynski announced know when the decision will be taken | फास्ट फूड कंपनी मैकडॉनल्ड्स भी करने जा रही है छंटनी, सीईओ क्रिस केम्प्जिंस्की ने किया एलान, जानें कब होगा इस पर फैसला

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsकई बड़ी अमेरिकी कंपनियों के बाद फास्ट फूड कंपनी मैकडॉनल्ड्स ने भी छंटनी का एलान किया है। इस पर बोलते हुए सीईओ ने कहा है कि वे वर्क फोर्स का सही से इस्तेमाल कर रेस्टोरेंट चेन पर फोकस कर रहे है। ऐसे में मीडियो में आई खबरों द्वारा यह कहा जा रहा है कि यह छंटनी इसी साल अप्रैल के महीने में हो सकती है।

वॉशिंगटन डीसी: फास्ट फूड कंपनी मैकडॉनल्ड्स ने भी अब छंटनी का एलान कर दिया है जिससे यहां काम करने वाले कर्मचारियों पर इसका सीधा असर पड़ेगा। इस बात की जानकारी कंपनी के सीईओ क्रिस केम्प्जिंस्की (Chris Kempczinski) ने दी है और कहा है कि इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। 

आपको बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान कंपनी ने अच्छी कमाई की है क्योंकि उस समय कंपनी द्वारा भारी संख्या में आर्डर डिलेवर किए गए है। ऐसे में मैकडॉनल्ड्स द्वारा यह छंटनी की खबर तब सामने आई है जब कई बड़ी अमेरिकी कंपनी ने अपने यहां काम कर रहे कर्मचारियों को निकालने की बात कही है। 

क्या है पूरी खबर 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मैकडॉनल्ड्स जल्द ही अपने यहां काम कर रहे कर्मचारियों को नौकरी से निकाल सकता है। ऐसे में इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है इसी साल अप्रैल में छंटनी होने की बात सामने आ रही है। वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए एक इन्ट्रव्यू में सीईओ क्रिस ने इस बात का खुलासा किया है और कहा है कि यह छंटनी वैश्विक लागत को कम करने और हमारे विकास में निवेश करने के लिए की जा रही है। 

सीईओ क्रिस केम्प्जिंस्की ने यह साफ किया है कि इस छंटनी के जरिए कंपनी की योजना खर्च में कटौती नहीं है बल्कि इससे सही से वर्क फोर्स को इस्तेमाल करने का उद्देश्य है। यही नहीं उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि कंपनी ज्यादा से ज्यादा रेस्टोरेंट चेन के विस्तार पर फोकस कर रही है। ऐसे में यह कहा जा रहा है कि मैकडॉनल्ड्स में छंटनी चार अप्रैल से शुरू कर सकती है जिससे वहां काम करने वाले दो लाख से भी ज्यादा कर्मचारियों पर असर पड़ेगा। 

छंटनी पर क्या बोले सीईओ क्रिस केम्प्जिंस्की

ऐसे में इस छंटनी पर बोलते हुए सीईओ क्रिस केम्प्जिंस्की ने कहा कि "हम संगठन के कुछ हिस्सों में भूमिकाओं और कर्मचारियों के स्तर का मूल्यांकन करेंगे और कठिन चर्चा और निर्णय लेंगे।" 

उन्होंने आगे कहा, "कुछ पहलों को प्राथमिकता से हटा दिया जाएगा या पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। यह हमारी वैश्विक लागत को कम करने और हमारे विकास में निवेश करने के लिए संसाधनों को मुक्त करते हुए एक संगठन के रूप में तेज़ी से आगे बढ़ने में मदद करेगा।"

हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि कंपनी कितनी कर्मचारियों को निकालेगी लेकिन कंपनी के इस फैसले से इसमें काम करने वाले दो लाख से भी ज्यादा कर्मचारियों पर इसका असर पड़ेगा। 
 

Web Title: Fast food company McDonald's is also going to lay off CEO Chris Kempczynski announced know when the decision will be taken

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे