देब कल्याण मोहंती को आरआईएनएल के सीएमडी के रूप में अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया

By भाषा | Updated: July 2, 2021 21:48 IST2021-07-02T21:48:07+5:302021-07-02T21:48:07+5:30

Deb Kalyan Mohanty given additional charge as CMD of RINL | देब कल्याण मोहंती को आरआईएनएल के सीएमडी के रूप में अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया

देब कल्याण मोहंती को आरआईएनएल के सीएमडी के रूप में अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया

नयी दिल्ली, दो जुलाई सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी आरआईएनएल ने शुक्रवार को कहा कि देब कल्याण मोहंती को एक जुलाई 2021 से उपक्रम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

आरआईएनएल ने एक बयान में कहा, ‘‘देव कल्याण मोहंती, निदेशक (वाणिज्यिक), को आरआईएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी), पद का अतिरिक्त प्रभार एक जुलाई 2021 से सौंपा गया है। वह तब तक यह पद संभालेंगे जब तक की कोई अन्य उस पद पर नहीं आ जाता या जब तक कोई अगला आदेश जारी नहीं होता है। इनमें जो भी पहले हो।’’

मोहंती ने एक अगस्त, 2019 को आरआईएनएल के निदेशक (वाणिज्यिक), रूप में पदभार ग्रहण किया था।

इस जिम्क्मेदारी से पहले, उन्होंने भारतीय इस्पात प्राधिकार लिमिटेड (सेल) में कार्यकारी निदेशक, अध्यक्ष सचिवालय के रूप में काम किया।

मोहंती ने इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से मैटेरियल्स साइंस एंड टेक्नोलॉजी में एम-टेक की डिग्री हासिल की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Deb Kalyan Mohanty given additional charge as CMD of RINL

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे