डालमिया भारत का चौथी तिमाही एकीकृत मुनाफा बढ़कर 640 करोड़ रुपये पर पहुंचा

By भाषा | Updated: April 30, 2021 18:27 IST2021-04-30T18:27:48+5:302021-04-30T18:27:48+5:30

Dalmia India's fourth-quarter integrated profit rises to Rs 640 crore | डालमिया भारत का चौथी तिमाही एकीकृत मुनाफा बढ़कर 640 करोड़ रुपये पर पहुंचा

डालमिया भारत का चौथी तिमाही एकीकृत मुनाफा बढ़कर 640 करोड़ रुपये पर पहुंचा

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल सीमेंट बनाने वाली कंपनी डालमिया भारत लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि 31 मार्च 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ तेजी से बढ़कर 640 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी ने 24 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया था।

कंपनी ने कहा है कि परिचालन राजस्व बढ़ने और टैक्स क्रेडिट से उसका मुनाफा बढ़ा है।

नियामकीय सूचना में कंपनी ने कहा है कि चौथी तिमाही के दौरान परिचालन से उसका राजस्व 3,281 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो कि एक साल पहले की इसी अवधि के 2,483 करोड़ रुपये के मुकाबले 32.13 करोड़ रुपये अधिक रहा है।

जनवरी से 31 मार्च 2021 की चौथी तिमाही के दौरान डालमिया भारत ने 212 करोड़ रुपये का टैक्स क्रेडिट उसे मिलने की जानकारी दी है जबकि एक साल पहले इसी अवधि में उसका 41 करोड़ रुपये कर व्यय हुआ था।

कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2020- 21 के लिये कंपनी के शेयरधारकों को प्रति शेयर 1.33 रुपये का लाभाश देने की सिफारिश की है।

डालमिया भारत लि के प्रबंध निदेशक पूनीत डालमिया ने कहा कि ‘ कंपनी अपने लागों पर बड़ा गर्व करती है। हमारे लागों ने एक बहुत कठिन वातावरण में कुल मिला कर कंपनी के कारोबारी प्रदर्शन को इस क्षेत्र में अग्रणी रखा।’

डालमिया सीमेंट (भारत) लि. के प्रबंध निदेशक ओर मुख्य कार्यपालक महेंद्र सिंघी ने तिमाही परिणामों पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए कहा कि यह प्रदर्शन राजस्व वृद्धि के विस्तृत आधार पर रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dalmia India's fourth-quarter integrated profit rises to Rs 640 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे