DA Hike Update News: एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को जल्द तोहफा!, सरकार बढ़ा सकती है महंगाई भत्ता, जानें कब से होगा प्रभावी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 6, 2023 04:08 PM2023-08-06T16:08:10+5:302023-08-06T16:17:16+5:30

DA Hike Update News 7th Pay Commission: केंद्र सरकार के एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 42 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है। डीए में आखिरी संशोधन 24 मार्च 2023 को किया गया था और यह एक जनवरी 2023 से प्रभावी हुआ था। 

DA Hike Update News 7th Pay Commission Central government may increase da three percent to 45 percent Gift to more than one crore employees and pensioners soon 1 july 2023 | DA Hike Update News: एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को जल्द तोहफा!, सरकार बढ़ा सकती है महंगाई भत्ता, जानें कब से होगा प्रभावी

DA Hike Update News: एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को जल्द तोहफा!, सरकार बढ़ा सकती है महंगाई भत्ता, जानें कब से होगा प्रभावी

Highlightsप्रस्ताव को मंजूरी के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष रखेगा।डीए बढ़ोतरी एक जुलाई 2023 से प्रभावी होगी।तीन प्रतिशत बढ़ाकर 45 प्रतिशत कर सकती है।

DA Hike Update News 7th Pay Commission: केंद्र सरकार अपने एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) सहमत फार्मूले के तहत तीन प्रतिशत बढ़ाकर 45 प्रतिशत कर सकती है। इस समय डीए 42 प्रतिशत है।

कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता हर महीने श्रम ब्यूरो द्वारा जारी किए जाने वाले औद्योगिक श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई-आईडब्ल्यू) के आधार पर तय किया जाता है। श्रम ब्यूरो, श्रम मंत्रालय की एक शाखा है। ऑल इंडिया रेलवेमेन फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने कहा, ''जून 2023 के लिए सीपीआई-आईडब्ल्यू 31 जुलाई, 2023 को जारी किया गया था।

हम महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती है। इसके 45 प्रतिशत होने की संभावना है।'' उन्होंने आगे बताया कि वित्त मंत्रालय का व्यय विभाग अपने राजस्व निहितार्थ के साथ डीए में बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार करेगा।

प्रस्ताव को मंजूरी के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष रखेगा। डीए बढ़ोतरी एक जुलाई 2023 से प्रभावी होगी। फिलहाल केंद्र सरकार के एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 42 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है। डीए में आखिरी संशोधन 24 मार्च 2023 को किया गया था और यह एक जनवरी 2023 से प्रभावी हुआ था। 

Web Title: DA Hike Update News 7th Pay Commission Central government may increase da three percent to 45 percent Gift to more than one crore employees and pensioners soon 1 july 2023

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे