चक्रवात यास: मंडाविया ने पूर्वी तट के प्रमुख बंदरगाहों की तैयारी का जायजा लिया

By भाषा | Updated: May 24, 2021 21:00 IST2021-05-24T21:00:36+5:302021-05-24T21:00:36+5:30

Cyclone Yas: Mandavia reviewed preparations for major ports on the east coast | चक्रवात यास: मंडाविया ने पूर्वी तट के प्रमुख बंदरगाहों की तैयारी का जायजा लिया

चक्रवात यास: मंडाविया ने पूर्वी तट के प्रमुख बंदरगाहों की तैयारी का जायजा लिया

नयी दिल्ली, 24 मई केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने चक्रवात यास की वजह से पैदा हो रही स्थिति से निपटने के लिए सोमवार को पूर्वी तट के प्रमुख बंदरगाहों की तैयारी का जायजा लिया और कहा कि कोई भी जहाज लंगर या जेट्टी में नहीं लगा होना चाहिए।

बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग राज्य मंत्री ने प्रमुख बंदरगाहों को कम से कम संभावित क्षति के साथ जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि किसी भी जहाज को लंगर या जेट्टी में नहीं लगा होना चाहिए और पूर्वी तट के बंदरगाहों पर सभी पोतों की आवाजाही रोक दी गयी है।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में गहरे दबाव से सोमवार को तड़के चक्रवात यास तेज हो गया और यह अगले 24 घंटे में भीषण चक्रवातीय तूफान में बदल सकता है।

मंडाविया ने ट्वीट किया, "चक्रवात यास को देखते हुए पूर्वी तट के सभी प्रमुख बंदरगाहों की तैयारी का जायजा लिया। उन्हें कम से कम संभावित क्षति के साथ जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बंदरगाहों ने चक्रवात से निपटने के लिए अपने कामकाज से जुड़ी तैयारी को लेकर आश्वस्त किया।"

उन्होंने कहा कि रणनीतिक बिंदुओं पर राहत उपकरण तैयार रखे गए हैं और चिकित्सा टीमें भी तैयार हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cyclone Yas: Mandavia reviewed preparations for major ports on the east coast

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे