चक्रवात यास: कोलकाता बंदरगाह 25 मई से परिचालन बंद करेगा

By भाषा | Updated: May 24, 2021 21:38 IST2021-05-24T21:38:08+5:302021-05-24T21:38:08+5:30

Cyclone Yas: Kolkata port to cease operations from May 25 | चक्रवात यास: कोलकाता बंदरगाह 25 मई से परिचालन बंद करेगा

चक्रवात यास: कोलकाता बंदरगाह 25 मई से परिचालन बंद करेगा

कोलकाता, 24 मई कोलकाता बंदरगाह चक्रवात यास को देखते हुए 25 मई से जहाजों की आवाजाही को निलंबित करेगा।

कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के चेयरमैन विनित कुमार ने कहा कि एहतियाती उपाय के रूप में यह कदम उठाया गया है।

उन्होंने कहा कि मंगलवार सुबह से जहाजों का प्रवेश रोक दिया जाएगा, जबकि दोपहर 2 बजे कार्गो (जहाज से आने वाला सामान) रखरखाव के काम को रोक दिया गया। श्रमिकों को सुरक्षा के दृष्टि से दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

बंदरगाह की सड़कों पर माल ढोने वाले वाहनों की आवाजाही शाम छह बजे रोक दी जाएगी।

चक्रवात के लिए जारी चेतावनी के मद्देनजर कोलकाता बंदरगाह कई एहतियाती उपाय कर रहा है। चक्रवात के बुधवार दोपहर के आसपास पश्चिम बंगाल की सीमा के साथ उत्तरी ओड़िशा में बालेश्वर के पास पहुंचने की आशंका है।

कुमार ने कह कि कोलकाता डॉक सिस्टम (केडीएस) और हल्दिया डॉक परिसर (एचडीसी) में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। केडीएस और एचडीसी में नियंत्रण कक्ष 21 मई से वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। किसी भी आपात स्थिति के लिए ‘टगबोट’ और ‘लॉन्च’ (मदद के लिये विशेष जहाज) उपलब्ध होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cyclone Yas: Kolkata port to cease operations from May 25

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे