अभी के फैसले तय करेंगे, भारत औद्योगिक शक्ति बनेगा या नहीं: जयशंकर

By भाषा | Updated: November 16, 2020 22:34 IST2020-11-16T22:34:46+5:302020-11-16T22:34:46+5:30

Current decisions will decide whether India will become an industrial power or not: Jaishankar | अभी के फैसले तय करेंगे, भारत औद्योगिक शक्ति बनेगा या नहीं: जयशंकर

अभी के फैसले तय करेंगे, भारत औद्योगिक शक्ति बनेगा या नहीं: जयशंकर

हैदराबाद, 16 नवंबर केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा कि आत्मनिर्भर भारत योजना का परिदृश्य देश के लिये बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि भारत आने वाले समय में प्रथम श्रेणी की औद्योगिक शक्ति बनता है या नहीं, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आज किस तरह के फैसले लिये जा रहे हैं।

जयशंकर ने इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस द्वारा आयोजित किये गये डेक्कन संवाद के तीसरे संस्करण में कहा कि भारत ने खुली नीति के तहत सब्सिडी वाले उत्पादों तथा अन्य देशों के अनुचित व्यवहार व उत्पादन लाभ को यहां हावी होने दिया। इन सभी को खुली और वैश्वीकृत अर्थव्यवस्था के नाम पर तार्किक साबित किया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘अतिशयोक्ति के बिना, अब हम जो निर्णय लेंगे वह यह निर्धारित करेगा कि भारत एक प्रथम श्रेणी की औद्योगिक शक्ति बन पायेगा या नहीं ... आत्मानिर्भर भारत का दृष्टिकोण बहुत महत्वपूर्ण है। यह दृष्टिकोण, दूसरों को हमारी भविष्य की संभावनाओं को तय करने की अनुमति देने के बजाय, मजबूत राष्ट्रीय क्षमताएं विकसित करने का मामला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Current decisions will decide whether India will become an industrial power or not: Jaishankar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे