लाइव न्यूज़ :

खाद्य पदार्थ महंगा, खुदरा मुद्रास्फीति जून में बढ़कर 6.09 प्रतिशत

By भाषा | Updated: July 13, 2020 19:37 IST

पिछले साल जून महीने में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर 3.18 प्रतिशत थी। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मुद्रास्फीति का आंकड़ा कोरोना वायरस महामारी के कारण पाबंदियों की वजह से सीमित संख्या में बाजारों से एकत्रित आंकड़ों पर आधारित है।

Open in App
ठळक मुद्देसरकार के सोमवार को जारी आंकड़े के अनुसार पिछले महीने में खाद्यमुद्रास्फीति बढ़कर 7.87 प्रतिशत हो गयी। सरकार ने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये ‘लॉकडाउन’ के कारण अप्रैल और मई का पूरा सीपीआई आंकड़ा जारी नहीं किया है।

नई दिल्लीः खाद्य पदार्थ महंगा होने से खुदरा मुद्रास्फीति जून में बढ़कर 6.09 प्रतिशत पर पहुंच गयी। सरकार के सोमवार को जारी आंकड़े के अनुसार पिछले महीने में खाद्यमुद्रास्फीति बढ़कर 7.87 प्रतिशत हो गयी।

पिछले साल जून महीने में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर 3.18 प्रतिशत थी। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मुद्रास्फीति का आंकड़ा कोरोना वायरस महामारी के कारण पाबंदियों की वजह से सीमित संख्या में बाजारों से एकत्रित आंकड़ों पर आधारित है।

बयान के अनुसार हालांकि जो आंकड़े लिये गये हैं, राज्य स्तर पर उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) का अनुमान सृजित करने के लिये पर्याप्तता मानदंड को पूरा नहीं करते। सरकार ने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये ‘लॉकडाउन’ के कारण अप्रैल और मई का पूरा सीपीआई आंकड़ा जारी नहीं किया है।

उतार- चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 99 अंक सुधरा, रिलायंस तीन प्रतिशत चढ़ा

वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी के चलते बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का संवेदी सूचकांक ‘सेंसेक्स’ सोमवार को 99 अंक बढ़कर 36,693.69 अंक पर बंद हुआ। बाजार में शुरूआत काफी तेज रही लेकिन शाम तक यह तेजी बरकार नहीं रह सकी। सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में 430 अंक ऊपर चढ गया था। लेकिन वित्त कंपनियों और एचीएफसी बैंक आर एचडीएफसी के शेयरों में गिरावट से अंत में यह पिछले कारोबारी सत्र के बंद के मुकाबले 99.36 अंक यानी 0.27 प्रतिशत बढ़कर 36,693.69 अंक पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक भी 34.65 अंक बढ़कर 10,802.70 अंक पर बंद हुआ। समाप्ति पर यह दिन के उच्चस्तर से 80 अंक से नीचे आ गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के शेयरों में सबसे ज्यादा तीन प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया। कंपनी ने कहा कि उसकी इकाई जियो प्लेटफार्म्स में वायरलेस प्रौद्योगिकी क्षेत्र की शीर्ष कंपनी क्वालकॉम ने मामूली 0.15 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है जिसके लिये 730 करोड़ रुपये मिलेंगे।

आरआईएल का शेयर मूल्य 3.23 प्रतिशत बढ़कर 1,938.70 रुपये पर पहुंच गया

आरआईएल का शेयर मूल्य 3.23 प्रतिशत बढ़कर 1,938.70 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा टेक महिन्द्रा, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, इन्फोसिस, एचयूएल और आईटीसी भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल रहे। वहीं एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के शेयरों में दो प्रतिशत तक गिरावट से सूचकांक की तेजी थम गई। एक रिपोर्ट के मुताबिक एचडीएफसी बैंक ने बैंक में कर्ज देने के अनुचित तौर तरीके अपनाये जाने और उसकी वाहन वित्त उपलब्ध कराने वाली इकाई में हितों के टकराव के मामले में जांच करवाई है। पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक और कोटक बैंक में भी गिरावट दर्ज की गई।

बाजार कारोबारियों के मुताबिक सूचकांक के लिहाज से अधिक वजन रखने वाले शेयरों में खरीदारी- बिकवाली से उतार- चढ़ाव का दौर चलता रहा। हालांकि, सकारात्मक वैश्वकि संकेतों से कुल मिलाकर धारणा सकारात्मक बनी रही। क्षेत्रवार सूचकांक में बीएसई ऊर्जा सूचकांक, दूरसंचार, प्रौद्योगिकी, आईटी, घातु और एफएमसीजी समूह सूचकांक 2.47 प्रतिशत तक बढ़ गये। दूसरी तरफ रीयल्टी, वित्त, बैंक और उपयोगी सेवाओं का समूह सूचकांक 1.52 प्रतिशत तक घट गया।

बाजार में आरबीआई से और प्रोतसाहन उपायों की उम्मीद की जा रही है। मुद्रास्फीति नीचे आने की उम्मीद से केन्द्रीय बैंक को दर में कटौती की गुंजाइश मिल सकती हे। शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सोल मजबूती के साथ बंद हुये। वहीं यूरोप में शुरुआत सकारात्मक रही। इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव 1.25 प्रतिशत गिरकर 42.70 डालर प्रति बैरल पर चल रहा था।

टॅग्स :मुद्रास्फीतिनरेंद्र मोदीनिर्मला सीतारमणसेंसेक्सइकॉनोमीनिफ्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारसवाल है कि साइबर हमला किया किसने था ?

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव, जानें ईंधन पर इसका क्या असर; प्राइस लिस्ट यहां

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार