सहकारिता संघ को युवाओं में सहकारिता मॉडल को लोकप्रिय बनाना चाहिये: रूपाला

By भाषा | Updated: July 3, 2021 21:44 IST2021-07-03T21:44:05+5:302021-07-03T21:44:05+5:30

Cooperative union should popularize cooperative model among youth: Rupala | सहकारिता संघ को युवाओं में सहकारिता मॉडल को लोकप्रिय बनाना चाहिये: रूपाला

सहकारिता संघ को युवाओं में सहकारिता मॉडल को लोकप्रिय बनाना चाहिये: रूपाला

नयी दिल्ली, तीन जुलाई कृषि राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने शनिवार को कहा कि भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ (एनसीयूआई) को युवाओं के बीच सहकारी मॉडल को लोकप्रिय बनाने में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों का बड़ी संख्या में सदस्यता और व्यापक नेटवर्क है। उनमें से प्रत्येक के पास खुद को मजबूत करने के लिए एक बचत खाता होना चाहिए।

मंत्री अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर एनसीयूआई द्वारा आयोजित एक आभासी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

मंत्री के हवाले से एक बयान में कहा गया, ‘‘नए भारत के निर्माण में सहकारी समितियों को अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। सहकारी मॉडल को युवाओं में लोकप्रिय बनाया जाना चाहिए, जिसके लिए एनसीयूआई को प्रभावी संवाद कायम करने के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभानी होगी।’’

एनसीयूआई के अध्यक्ष दिलीप संघानी ने कहा कि भारत में सहकारी संगठनों ने एकजुट प्रयासों से कोविड के समय में विपरीत परिस्थितियों का मजबूती से सामना किया है और मजबूत बनकर उभरे हैं।

उन्होंने कहा कि एनसीयूआई प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (पीएसीएस) और स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को प्रदर्शित करने और उन्हें विपणन के अवसर प्रदान करने के लिए अपने परिसर में एक शिल्प केंद्र खोलने जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cooperative union should popularize cooperative model among youth: Rupala

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे