रेमडेसिविर के उत्पादन और आवंटन में आया व्यापक सुधार: गौडा

By भाषा | Updated: May 16, 2021 18:04 IST2021-05-16T18:04:10+5:302021-05-16T18:04:10+5:30

Comprehensive reforms in production and allocation of Remedisvir: Gowda | रेमडेसिविर के उत्पादन और आवंटन में आया व्यापक सुधार: गौडा

रेमडेसिविर के उत्पादन और आवंटन में आया व्यापक सुधार: गौडा

नयी दिल्ली, 16 मई वायरस रोधी दवा रेमडेसिविर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये इसके उत्पादन और आवंटन के मामले में व्यापक सुधार हुआ है। केन्द्रीय उर्वरक एवं रसायन मंत्री सदानंद गौडा ने रविवार को यह कहा। रेमडेसिविर का देश में कोविड- 19 के इलाज में इस्तेमाल किया जा रहा है।

गौडा ने ट्विटर पर डाली गई एक पोस्ट में कहा है, ‘‘विभिन्न राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में रेमडेसिविर की जरूरत को ध्यान में रखते हुये इसकी पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये इसके उत्पादन और आवंटन में व्यापक तौर पर सुधार हुआ है।’’

उन्होंने कहा कि 21 अप्रैल से 23 मई 2021 के बीच राज्यों और संघ शासित प्रदेशों को कुल मिलाकर 76 लाख रेमडेसिविर की शीशियां आवंटित की गईं हैं।

रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि औषधि विभाग और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सभी राज्यों को लिखे गये पत्र में यह कहा गया है कि राज्यों और संघ शासित प्रदेशों को जो आवंटन किया गया है उसका राज्य और संघ शासित प्रदेशों के भीतर सरकारी और निजी अस्पतालों में न्यायोचित ढंग से इस्तेमाल करने के लिये उचित वितरण करने पर निगरानी रखी जानी चाहिये।

इसमें कहा गया है कि, ‘‘राज्य सरकारें और केन्द्र शासित प्रदेशों को यह सलाह दी जाती है कि, यदि उन्होंने अब तक ऐसा नहीं किया है तो विपणन कंपनियों के पास तुरंत पर्याप्त मात्रा में खरीद के लिये अपने आर्डर दें। राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के लिये जो आवंटन किया गया है उसमें से आपूर्ति श्रृंखला के मुताबिक जितनी मात्रा उन्हें खरीदनी है उसके लिये कंपनियों के संपर्क अधिकारियों के साथ नजदीकी समन्वय स्थापित करते हुये काम करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Comprehensive reforms in production and allocation of Remedisvir: Gowda

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे