नयी दिल्ली, 30 दिसंबर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने वर्ल्डवन के जिंदल पावर में 96 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी के अधिग्रहण की बृहस्पतिवार को मंजूरी दे दी।
जिंदल स्टील एंड पावर लि. (जेएसपीएल) ने जुलाई में जिंदल पावर में 96.42 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के एवज में वर्ल्डवन से 7,401 करोड़ रुपये प्राप्त करने की सूचना दी थी।
ओ पी जिंदल समूह की कंपनी जेएसपीएल इस्पात, बिजली, खनन और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में कार्यरत है। वर्ल्डवन प्राइवेट लि. जेएसपीएल के ही प्रवर्तक समूह की एक कंपनी है।
सीसीआई ने ट्विटर पर अपने फैसले की जानकारी देते हुए कहा, ‘‘आयोग ने जिंदल पावर में वर्ल्डवन के 96.42 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।