गंभीर स्टॉक स्थिति वाले ताप बिजली संयंत्रों को कोयला आपूर्ति में प्राथमिकता दें कंपनियां

By भाषा | Updated: August 31, 2021 22:26 IST2021-08-31T22:26:46+5:302021-08-31T22:26:46+5:30

Companies should give priority to coal supply to thermal power plants with critical stock position | गंभीर स्टॉक स्थिति वाले ताप बिजली संयंत्रों को कोयला आपूर्ति में प्राथमिकता दें कंपनियां

गंभीर स्टॉक स्थिति वाले ताप बिजली संयंत्रों को कोयला आपूर्ति में प्राथमिकता दें कंपनियां

सरकार ने कोयला कंपनियों को स्टॉक की ‘गंभीर’ स्थिति वाले ताप बिजलीघरों को प्राथमिकता के आधार पर कोयले की आपूर्ति करने का विशेष निर्देश दिया है। सरकार ने कहा है कि इन संयंत्रों में कोयले का भंडार अगले कुछ दिन में स्थिर हो जाएगा। देश की ताप बिजली इकाइयों में कोयला संकट की खबरों के बीच सरकार ने यह कदम उठाया है। कोयला मंत्रालय ने मंगलवार को बयान में कहा, ‘‘कोयला सचिव ने कोयला कंपनियों को विशेष निर्देश दिया है कि वे ऐसे ताप बिजली संयंत्रों को कोयला आपूर्ति में प्राथमिकता दें, जिनमें कोयले के भंडार की स्थिति गंभीर है।’’ इसके अलावा कोयला कंपनियों से कहा गया है कि वे उन खानों से कोयला उठाने पर जोर दें जहां भंडार का स्तर ऊंचा है। मंत्रालय ने कहा कि मानसून के दौरान ताप बिजली संयंत्रों में कोयले का भंडार बनाने पर ध्यान दिया जा रहा है। बयान में कहा गया है कि बिजली संयंत्रों को कोयले की आपूर्ति की निगरानी मंत्रालय दैनिक आधार पर बिजली और रेल मंत्रालय तथा कोयला कंपनियों के सहयोग से कर रहा है। बयान में कहा गया है कि कोयला सचिव ने 27 अगस्त और 30 अगस्त को सभी कोयला कंपनियों के साथ आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Companies should give priority to coal supply to thermal power plants with critical stock position

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Coal Ministry