कंपनियों ने 2020-21 में बीएसई मंच के जरिए 18.56 लाख करोड़ रुपये जुटाए
By भाषा | Updated: April 6, 2021 22:52 IST2021-04-06T22:52:54+5:302021-04-06T22:52:54+5:30

कंपनियों ने 2020-21 में बीएसई मंच के जरिए 18.56 लाख करोड़ रुपये जुटाए
नयी दिल्ली, छह अप्रैल भारतीय कॉरपोरेट जगत ने कोविड-19 महामारी के बीच वित्त वर्ष 2020-21 में बीएसई मंच के जरिए 18.56 लाख करोड़ रुपये जुटाए, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 53 प्रतिशत अधिक है।
बीएसई द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक इक्विटी, बॉन्ड, आरईआईटी (रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट), इनविट (इन्फ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट ट्रस्ट) और वाणिज्यिक पत्रों को सूचीबद्ध करके धन जुटाया गया है।
बीएसई मंच के माध्यम से 2020-21 में कुल 18,56,366 करोड़ रुपये जुटाए गए, जबकि 2019-20 में यह आंकड़ा 12,14,680 करोड़ रुपये रहा था।
शेयर बाजार ने कहा, ‘‘यह उत्साहजनक है कि कैसे भारतीय निवेशकों ने बीएसई प्लेटफार्म के माध्यम से भारतीय कॉरपोरेट क्षेत्र में निवेश करने के लिए विश्वास दिखाया है।’’
बयान के मुताबिक 10.52 लाख करोड़ रुपये वाणिज्यिक पत्रों के माध्यम से, 5.55 लाख करोड़ रुपये बांड के माध्यम से, 2.18 लाख करोड़ रुपये इक्विटी (आईपीओ, ओएफएस, अधिकार निर्गम आदि) के माध्यम से, 25,225 करोड़ रुपये इनविट के माध्यम से और 4,255 करोड़ रुपये आरईआईटी के माध्यम से जुटाए गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।