दिल्ली को वैश्विक स्टार्ट-अप केंद्र बनाने को प्रतिबद्ध : केजरीवाल

By भाषा | Updated: December 9, 2020 23:47 IST2020-12-09T23:47:13+5:302020-12-09T23:47:13+5:30

Committed to make Delhi a global start-up center: Kejriwal | दिल्ली को वैश्विक स्टार्ट-अप केंद्र बनाने को प्रतिबद्ध : केजरीवाल

दिल्ली को वैश्विक स्टार्ट-अप केंद्र बनाने को प्रतिबद्ध : केजरीवाल

हैदराबाद, नौ दिसंबर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उनकी सरकार राजधानी को एक वैश्विक स्टार्ट-अप केंद्र बनाने को प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री ने बुधवार को टीआईई ग्लोबल समिट-2020 (वर्चुअल) में ‘‘दिल्ली को वैश्विक स्टार्ट-अप गंतव्य बनाने’ पर आयोजित सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार नयी स्टार्ट-अप नीति पेश करने के अग्रिम चरण में है। इसमें दिल्ली में स्टार्ट-अप को प्रोत्साहन के कई प्रावधान होंगे।

केजरीवाल ने 2019 की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली-एनसीआर में 7,000 से अधिक स्टार्टअप कंपनियां है। दिल्ली ऐसा क्षेत्र है जहां सबसे अधिक सक्रिय स्टार्ट-अप है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में ओयो जैसी 13 यूनिकॉर्न (एक अरब डॉलर से अधिक की निजी कंपनियां) भी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Committed to make Delhi a global start-up center: Kejriwal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे